26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवांगीभूत कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलेगा वेतनमान का लाभ

उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी विवि को शीघ्र बकाया भुगतान का दिया निर्देश

: उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी विवि को शीघ्र बकाया भुगतान का दिया निर्देश विशेष संवाददाता, रांची राज्य के विवि में अंतर्गत नव अंगीभूत कॉलेजों में जस्टिस एसबी सिन्हा आयोग से आच्छादित शिक्षकों व कर्मचारियों को भी सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा. वेतनमान के साथ-साथ शिक्षकों व कर्मचारियों को पेंशन, ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश, नकदीकरण आदि के बकाया का भुगतान भी मिलेगा. उच्च शिक्षा निदेशक सुधीर बाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में वर्ष 2019 में भुगतान पर लगी रोक हटा ली है. इससे संबंधित पत्र विवि को भेज दिया है. निदेशक श्री बाड़ा ने अपने पत्र में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश तथा विवि के अनुरोध के आलोक में एक कमेटी बनी थी. कमेटी ने वेतनमान देने की अनुशंसा की. इसके बाद ही एसबी सिन्हा से आच्छादित शिक्षकों व कर्मचारियों को सातवें पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया गया है. निदेशक ने रांची विवि, विनोबा भावे विवि, कोल्हान विवि, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि, डीएसपीएमयू व जमशेदपुर वीमेंस विवि के रजिस्ट्रार को पत्र भेज कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इधर, नवांगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. प्रभावित शिक्षकों व कर्मचारियों ने संबंधित विवि के कुलपति से सातवें वेतनमान के तहत पेंशन व बकाया भुगतान शीघ्र कराने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel