25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 15 हजार को मिलेगा रोजगार, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में हेमंत सोरेन को मिला 26 हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव

‍Bengal Global Business Summit 2025: बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान झारखंड को 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इससे 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने उद्यमियों से बातचीत कर इन प्रस्तावों पर सहमति बनायी.

‍Bengal Global Business Summit 2025: रांची-बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान झारखंड को 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इस निवेश से 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ही उद्यमियों के साथ बातचीत कर निवेश के प्रस्ताव पर सहमति बनायी. निवेशकों में से कई ने नये उद्यम लगाने, तो कुछ उद्यमियों ने यहां पहले से स्थापित अपने उद्योगों के विस्तार के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिया कि सरकार झारखंड में उद्यम लगानेवालों को हरसंभव सहयोग करेगी. हेमंत सोरेन ने बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण, कोलकाता में झारखंड पवेलियन का भी उद्घाटन किया.

इन कंपनियों ने दिया निवेश का प्रस्ताव


एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड : आयरन एंड स्टील उद्योग के लिए 8485 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 1400 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और 3000 से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड : स्टील और वायर उद्योग लगाने के लिए 1270 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड : 1050 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है. इससे 900 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड : पावर जेनरेशन के क्षेत्र में 2800 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 1600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
वॉल्टेक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड : स्टील प्लांट लगाने के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

इन कंपनियों ने दिया निवेश का प्रस्ताव


रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड : कॉस्टिंग प्लांट के लिए लगभग 313 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का प्रस्ताव. इससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड : कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. निवेश से 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
रश्मि मेटालिक्स लिमिटेड : इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए 3800 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव. इससे 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
सुप्रीम मेटल एक्सपोर्ट लिमिटेड : रोल्ड स्टील प्लांट लगाने के लिए 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रस्ताव. इससे 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
एसकेवाई कॉर्प : लेदर से जुड़े उत्पादों के निर्माण हेतु 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव. इस निवेश से 1000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
टेक्सटाइल एसोसिएशन : टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी. मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि राज्य में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ाना देने के लिए सरकार जल्द ही नयी पॉलिसी लेकर आयेगी.

ये भी पढ़ें: Road Accident In UP: महाकुंभ में स्नान करने जा रहीं झारखंड-बिहार की दो महिला श्रद्धालुओं की मौत, एक घायल

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही हैं रांची, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, कैसी है तैयारी?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel