26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में ऑटो पर गिरा हाई मास्ट का टावर, मां-बेटी की मौत, टोल प्लाजा में तोड़फोड़, 5:30 घंटे एनएच जाम

Bero Toll Plaza Accident: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ. रांची गुमला एनएच23 पर टोल प्लाजा के पास हाई मास्ट का टावर एक ऑटो पर गिर गया. इसमें 2 महिलाओं की मौत हो गयी और 5 लोग घायल हो गये. गुस्साये लोगों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ कर दी.

Bero Toll Plaza Accident|नगड़ी/बेड़ो (रांची), बिजेंद्र पांडेय : नगड़ी थाना क्षेत्र के रांची-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-23) पर टोल प्लाजा के पास हाई मास्ट का टावर एक ऑटो र गिर गया. मंगलवार को हुए इस हादसे में 2 महिलाओं (मां-बेटी) की मौत हो गयी और 5 लोग घायल हो गये. इससे गुस्साये लोगों ने 5:30 घंटे तक एनएच23 को जाम कर दिया. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को रिम्स भेज दिया गया. मृतकों के नाम बांदी उरांईन (38) और दशमी उरांईन (22) हैं. दशमी उरांईन की 5 साल की एक बेटी है. उसके पति की पिछले साल मौत हो गयी थी. दशमी और बांदी इटकी थाना क्षेत्र के कुल्ली गांव की रहने वाली थी. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने नगड़ी थाने में पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार की ओर से मृतकों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा दिये जायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि एनएचएआई की ओर से मृतकों को 15-15 लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिये जायेंगे.

ये लोग हुए हैं घायल

  • चेपा लकड़ा, ग्राम – कुल्ली, थाना – इटकी
  • भारती केरकेट्टा, ग्राम – पलमा
  • बसंती उरांईन, ग्राम – पलमा
  • मंगरा उरांव, जरिया गढ़

ऑटो से लोगों को निकालने के लिए ली गयी जेसीबी की मदद

दुर्घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के पोकलो ढोड़ा पुल के टोल प्लाजा के पास हुई. हाईमास्ट लाइट का खंभा सवारी ऑटो पर गिर गया. इससे टेंपो में सवार 2 महिलाओं की मौत हो गयी. सवारी ऑटो बेड़ो से रांची की ओर जा रहा था. दुर्घटना में घायल 5 लोगों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जीसीबी की मदद से ऑटो से निकाला और अस्पताल भिजवाया. दुर्घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. टोल प्लाजा के सभी कर्मचारी भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने टोल प्लााज में जमकर तोड़फोड़ की. लोगों के गुस्से को देखते हुए नगड़ी और इटकी पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

Bero Toll Plaza Accident Shilpi Neha Tirkey
सड़क जाम कर रहे लोगों के बीच बंधु तिर्की, शिल्पी नेहा तिर्की, अजयनाथ शाहदेव व अन्य. फोटो : प्रभात खबर

मलार पुल के पास लोगों ने सड़क को कर दिया जाम

इससे पहले, दुर्घटना के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. मलार पुल के पास लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. इसमें इटकी के बीडीओ-सीओ की गाड़ी को भी आगे नहीं जाने दिया गया. शाम को 7:30 बजे जनप्रतिनिधियों और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने सड़क खाली कर दी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी को घटनास्थल पर बुलाया गया है. उधर, लोगों का कहना है कि दूसरा हाई मास्ट टावर भी कभी भी गिर सकता है. इसकी जानकारी एनएचएआई को दी जा चुकी है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिल्पी नेहा तिर्की ने फोन पर जतायी नाराजगी

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने फोन पर एकता कुमारी से बात की और इस बात पर नाराजगी जतायी कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद वह 8 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचीं. हालांकि, एनएचएआई कुमार सौरभ कंसल्टिंग इंजीनियर मौके पर पहुंच चुके हैं.

बंधु, शिल्पी समेत कई नेता नगड़ी थाना में डटे

झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव समेत कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे. ये सभी नेता नगड़ी थाना में डटे हैं और एनएचएआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर को वहां आने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ें

पूरा देश अंधेरे में डूब जायेगा, झामुमो स्थापना दिवस समारोह से हेमंत सोरेन ने दी केंद्र को धमकी, देखें Video

Video: केंद्र से 1.36 लाख करोड़ बकाया दिलाने में करेंगे मदद, सरकार दे ब्रेकअप, बोले बाबूलाल मरांडी

Indian Railways News: महाकुंभ जाने वालों की बल्ले-बल्ले, रांची से चलेगी स्पेशल ट्रेन

4 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel