26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharat Bandh: श्रमिक संगठनों की हड़ताल से झारखंड में कोयला, बैंकिंग, डाक क्षेत्रों में काम ठप

Bharat Bandh: श्रमिक संगठनों के भारत बंद का अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग असर दिखा. झारखंड में श्रमिक संघों के नेताओं ने दावा किया कि बंद पूरी तरह से सफल रहा. वहीं, कोल इंडिया के अधिकारियों और जिला प्रशासन ने दावा किया कि बंद का कोई बड़ा असर कहीं नहीं दिखा. हजारीबाग में एनएच-33 जाम कर रहे बंद समर्थकों को पुलिस ने तितर-बितर कर दिया. पलामू में भी रोड जाम करने की कोशिश हुई. रांची में जनजीवन सामान्य रहा. हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा.

Bharat Bandh: श्रमिक संगठनों की हड़ताल से झारखंड में कोयला, बैंकिंग और डाक सेवा ठप रही. श्रमिक संघों ने बुधवार 9 जुलाई को यह दावा किया. श्रमिक संघों ने कहा कि 4 नयी श्रम संहिताओं सहित केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बुधवार को बुलायी गयी राष्ट्रव्यापी हड़ताल से राज्य में कोयला, बैंकिंग और अन्य क्षेत्र प्रभावित हुए.

10 केंद्रीय श्रमिक संघों ने किया था भारत बंद का आह्वान

राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान श्रमिक संघों के एक संयुक्त मंच ने किया था, जिसमें 10 केंद्रीय श्रमिक संघों के साथ विभिन्न स्वतंत्र अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासंघ और संघ शामिल हैं. इस हड़ताल को झारखंड में श्रमिक संघों और वाम दलों, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जैसे दलों का समर्थन प्राप्त था.

कोयला कंपनियों के अधिकारी बोले- हड़ताल बेअसर

श्रमिक संघों के नेताओं ने दावा किया है कि झारखंड की खदानों में कोयले का उत्पादन, लदान और परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि कोयला खनिक हड़ताल पर हैं. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) और ईस्टर्न कोलफील्ड्स (ईसीएल) के अधिकारियों ने हालांकि दावा किया कि हड़ताल का कोई बड़ा असर नहीं हुआ.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इंटक के उपाध्यक्ष का दावा- हड़ताल सफल रही

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने दावा किया कि हड़ताल सफल रही, क्योंकि खनन, बैंकिंग और बीमा सहित अन्य क्षेत्रों के श्रमिक हड़ताल पर रहे. बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन की झारखंड इकाई के उप महासचिव उमेश दास ने दावा किया कि भारतीय स्टेट बैंक और निजी बैंकों को छोड़कर सभी बैंकों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहीं.

17 सूत्री मांगों के समर्थन में रांची निकली 2 रैलियां

रांची में विभिन्न श्रमिक संघों और राजनीतिक दलों जैसे वाम, झामुमो, कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से 2 रैलियां निकालीं. ये रैलियां 4 श्रम संहिताओं को निरस्त करने सहित उनकी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में निकाली गयीं. रैली सैनिक मार्केट और कचहरी से निकाली गयी और अल्बर्ट एक्का चौक पर एक जनसभा के साथ समाप्त हुई.

रांची की सड़कों और बाजारों में नहीं दिखा हड़ताल का असर

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) की झारखंड इकाई के महासचिव शुभेंदु सेन ने कहा कि 4 श्रम संहिताएं श्रमिकों की सुरक्षा को कमजोर करके और सामाजिक सुरक्षा लाभों को कम करके उनका शोषण करने के लिए बनायी गयी हैं. हालांकि, राज्य की राजधानी की सड़कों और बाजारों में हड़ताल का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. सार्वजनिक परिवहन भी अप्रभावित रहा.

हजारीबाग में NH-33 जाम करने वालों को पुलिस ने भगाया

हजारीबाग में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-33 को जोड़ने वाले जिला परिषद चौक को कुछ समय के लिए जाम कर दिया, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया. श्रमिक संघों के नेताओं ने दावा किया कि चरही इलाके में कोयला उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हालांकि, हजारीबाग प्रशासन ने दावा किया कि हड़ताल का कोयला उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

पलामू में कई जगह यातायात बाधित करने की कोशिश

बंद समर्थकों ने पलामू जिले में कई स्थानों पर सड़कों पर यातायात को बाधित करने की कोशिश कीं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि हड़ताल का आह्वान केंद्र सरकार की ‘मजदूर विरोधी नीतियों’ के खिलाफ किया गया है. उन्होंने कहा, ‘हमारी मांगों में 4 श्रम संहिताओं को रद्द करना, ठेकाकरण, सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करना, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाना आदि शामिल हैं.’

इसे भी पढ़ें

झारखंड के सरकारी अस्पतालों में अब बोर नहीं होंगे मरीज और उनके परिजन, मुफ्त में होगा इंटरटेनमेंट

Jharkhand Weather: अब धीरे-धीरे चढ़ेगा झारखंड का तापमान, इन 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

झारखंड आ रहे हैं अमित शाह, 10 को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले रांची में सुरक्षा कड़ी

Transfer-Posting: डॉ सिद्धार्थ सान्याल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख बने, 16 जिलों में सिविल सर्जनों की हुई नियुक्ति

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel