Bhupal Sahu Murder Case : राजधानी रांची के रवि स्टील चौक पर जूता दुकानदार भूपल साहू की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव चौधरी उर्फ कल्लू के रूप में हुई है. आरोपी को पंडरा थानां क्षेत्र के सरोवर नगर डैम साइड से पकड़ा गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.
चेन्नई भागने की फिराक में था आरोपी
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि आपसी रंजिश में आरोपी ने भूपल साहू की हत्या की थी. भूपल साहू के बेटे और पिता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. दुकान और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई. अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली कि आरोपी झारखंड छोड़कर चेन्नई भागने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी को सरोवर नगर डैम साइड से धर-दबोचा.
बिट्टू मिश्रा ने गौरव को डराया-धमकाया था
एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी गौरव चौधरी ने पूछताछ में बताया कि उसने 10-15 दिन पहले बिट्टू मिश्रा नामक एक युवक के घर चोरी की थी. चोरी के कुछ दिन बाद ही बिट्टू मिश्रा ने उसे पकड़ लिया और डराया-धमकाया. गौरव को शक था कि भूपल साहू ने ही बिट्टू को इसकी जानकारी दी होगी.
भूपल की हत्या करने का नहीं था इरादा- गौरव
इसलिए गौरव 27 मार्च देर शाम भूपल साहू की दुकान पर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया. गौरव ने बताया कि वह भूपल की हत्या करने के इरादे से वहां नहीं गया था. वह भूपल को जख्मी कर पैसे लूटने की फिराक में था. भूपल ने लूटपाट का विरोध किया, तो उसने चापड़ से उस पर हमला किया और वहां से भाग गया.
इसे भी पढ़ें
3 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें
पत्थलगढ़ी आंदोलन को नक्सलियों ने किया था हाईजैक करने का प्रयास, पुलिस की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
साहिबगंज में लकड़ी के मिल में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, आसपास के घर भी प्रभावित