रांची. राज्यधानी सहित आसपास के जिलों की कई बड़ी सड़क परियोजनाएं लक्ष्य से पीछे चल रही हैं. इन्हें पूरा करने में अभी वक्त लगेगा. पथ निर्माण विभाग की समीक्षा में ये बातें सामने आयी थीं. उस दौरान इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए तेजी से काम करने का भी निर्देश दिया गया है. कुछ परियोजनाओं को पूरा करने की समय सीमा बीत गयी है, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका है.
ये परियोजनाएं हैं अधर में
रांची में नेवरी से विकास होते हुए नामकुम आरओबी के काम काम को जनवरी 2024 में ही पूरा करना था. अक्तूबर 2022 में इसके लिए एग्रीमेंट हुआ था. अब तक इस परियोजना का 75 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है. वहीं, पंडरा से कांके रोड फोर लेन परियोजना के लिए दिसंबर 2024 में एग्रीमेंट हुआ था. इसे दिसंबर 2026 में पूरा करना है, पर कार्य प्रगति 10 प्रतिशत भी नहीं है. उधर, लोहरदगा के एड़गांव भाया अरकोसा रामपुर सड़क का काम ठेकेदार को अक्तूबर 2024 में दिया गया था. इसे अप्रैल 2026 में पूरा करना है. अब तक 50 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है. सिमडेगा में बिरू से सिकरियाटांड़-रामरेखाधाम तक की सड़क को फरवरी 2025 में पूरा कर लेना था, पर अब भी काम अधर में है. सिमडेगा में पालकोट-रोकोडेगा से तमरा रोड तक की सड़क की कार्य प्रगति 85 प्रतिशत से कम दिख रही है. इसे वर्ष 2020 में ही पूरा करने का लक्ष्य था. गुमला के चैनपुर से जैरागी पथ को भी मार्च 2020 में पूरा करना था, लेकिन अब भी इसकी कार्य प्रगति 90 प्रतिशत तक नहीं पहुंची है. सिमडेगा के बोलबा से बेलकुबा होते हुए ओड़िशा सीमा तक की सड़क को भी जुलाई 2020 में पूरा करना था. इसकी कार्य प्रगति 40 प्रतिशत भी नहीं पहुंची है. डालटनगंज के जपला-नवीनगर वाया बिहार सीमा तक की सड़क का निर्माण जून 2025 में पूरा कर लेना था. अभी 70 प्रतिशत काम हुआ है. डालटनगंज में ही नरसिंहपुर-पथारा-गांधी रोड को भी अप्रैल 2025 में पूरा कर लेना था, लेकिन कार्य 30 प्रतिशत नहीं हुआ है. हेरहरगंज से फुलासू-बरियातू रोड को अगस्त 2025 में पूरा करना है. अब तक इसका काम 50 प्रतिशत ही पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है