28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, लाभुकों को मिलेगी मार्च तक की बकाया राशि

Maiya Samman Yojana: राज्य सरकार ने मंईयां योजना के लाभुकों को बड़ी राहत दी है. ऐसे लाभुक जिन्होंने दस्तावेज सत्यापन करवा लिये हैं, उन्हें जनवरी से मार्च तक की बकाया राशि दी जायेगी. करीब दो लाख मंईयां लाभुकों को डाटा मिसमैच के कारण राशि नहीं मिली थी.

Maiya Samman Yojana: राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को बड़ी राहत दी है. जानकारी के अनुसार, सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी से मार्च तक की बकाया राशि देने का फैसला लिया है. यह राशि उन लाभुकों के खाते में जायेगी, जिनके दस्तावेज सत्यापन के दौरान सही नहीं पाये गये थे. लेकिन बाद में इन लोगों ने सरकार के पास सही दस्तावेज जमा किये. इनका सत्यापन भी सफलतापूर्वक हो गया. मालूम हो कि राज्य में करीब दो लाख से अधिक मंईयां लाभुकों को डाटा मिसमैच होने के कारण जनवरी से मार्च माह तक की राशि का भुगतान नहीं किया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैंप लगाकर की जा रही आधार सीडिंग

ये राशि केवल उन्हीं लाभुकों को दी जायेगी, जिन्होंने आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा कर दिये हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य के अलग-अलग जिलों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक खाते को आधार के साथ जोड़ने के लिये आधार सीडिंग, सत्यापन और ई‐केवाइसी की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिये कई जगहों पर कैंप लगाये जा रहे हैं.

सत्यापन के बाद मिलेगी मंईयां सम्मान की राशि

सत्यापन और आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. सरकार ने साफ कर दिया है कि योजना की राशि केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिनका खाता आधार कार्ड से लिंक हो. ई-केवाइसी की प्रक्रिया मुख्यमंत्री मंईयां योजना की शुरुआत के समय ही शुरू की गयी थी. लेकिन कुछ तकनीकी परेशानी की वजह से कुछ समय के लिये इस पर रोक लगा दी गयी थी. अब फिर से पूरी तैयारी के साथ राज्य सरकार ने इसे शुरू किया है.

इसे भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रांची में मिलिट्री इंटेलिजेंस और एटीएस की छापेमारी, सेना की नकली वर्दी और कपड़े बरामद

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमरजेंसी से निबटने के लिए कितना तैयार है रिम्स?

 Bokaro Mob Lynching: बोकारो मॉब लिंचिंग से आक्रोश, थाने का किया घेराव, दो आरोपी अरेस्ट-संजय कुमार मिश्रा

India Pakistan Tension: झारखंड के सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, बॉर्डर पर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी!

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel