प्रतिनिधि, खलारी. विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामनवमी को लेकर शनिवार को खलारी पहाड़ी मंदिर से मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाली. विहिप सह बजरंग दल के युवा नेता प्रताप यादव के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गयी. खलारी पहाड़ी मंदिर में जिप सदस्य सरस्वती देवी, भाजपा नेत्री सरोजनी देवी, खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा, भाजपा केश्याम सुंदर सिंह, अरविंद सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू, मंडल संयोजक रामसूरत यादव, सुशील अग्रवाल, शत्रुंजय सिंह, भूषण यादव आदि पूजा कर शोभायात्रा को रवाना किया. कार्यकर्ताओं व अतिथियों के बीच भगवा गमछा का वितरण किया गया. रामभक्त अपनी बाइक में भगवा झंडा लगाकर निकले. रामभक्तों ने भगवा झंडा लेकर जय श्री राम, वीर हनुमान का जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा को शुरू की. शोभायात्रा खलारी पहाड़ी मंदिर से शुरू होकर हुटाप मोड़ होते हुए मैकलुस्कीगंज, नवाडीह, करकट्टा, खलारी बाजारटांड़, खलारी बैंक चौक, केडी मुख्य बाजार, डकरा, मानकी, चूरी, राय, डुंडू, बमने, चूरी होयर, महावीरनगर होते हुए पुनः खलारी स्थित श्रीजानकीरमण मंदिर पर आकर संपन्न हुई. शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों को जगह-जगह गुड़, चना व शरबत दिया गया. इधर विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए खलारी पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा. शोभायात्रा में दिलीप गंझू, कुलदीप लोहरा, दिलीप पासवान, चतुर्गुण भुईयां, शशि तुरी, मुकेश यदुवंशी, दीपक, अनिल यादव, विनोद यादव, कृष्णा यादव, बजरंगी यादव, मनरूप यादव, सक्षम, अंशु गोप, अमन बहादुर, सूरज राम, राकेश सिंह, पंकज सिंह, आकाश राम, योगेश्वर राम, सत्येंद्र यादव, सत्यनारायण यादव, वीरू सिंह, कन्हैया झा, राजा गुप्ता, दिव्यम बहादुर, लालू मेहता टाइगर, संजीत महतो, अभिषेक सिंह, आयुष सिंह, रवि तुरी, श्याम लोहार, मनोज गंझू, ओम प्रकाश साहू, सोनू तुरी, शिवकुमार चौधरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक से भोला चौहान, उदय सिंह सहित सैंकड़ो लोग शामिल थे. विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के जयघोष से गूंजा क्षेत्र 05 खलारी 01:-खलारी पहाड़ी मंदिर में शोभायात्रा से पूर्व पूजन के दौरान उपस्थित रामभक्त. 05 खलारी 02:- बाइक शोभायात्रा में शामिल विहिप सह बजरंगदल के कार्यकर्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है