प्रतिनिधि, मांडर.
थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि दो बच्चों समेत पांच घायल हो गये. मृत युवक की पहचान बेड़ो के गड़गांव टिकराटोली निवासी संदीप कच्छप (30) पिता चेंगड़े उरांव के रूप में की गयी है. वहीं बेड़ो टिकराटोली का ही संदीप उरांव (27), मांडर का अनस अंसारी (18), कठचांचो के एंजेल खलखो (11), एलिन खलखो (आठ) व बहेराटोली के आजम अंसारी (55) घायल हुये हैं. जिसमें से अनस अंसारी, एंजेल खलखो व आजम अंसारी को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया. पहली दुर्घटना शाम करीब सात बजे करगे कब्रिस्तान के निकट हुई. जहां पर एक बाइक सवार ने सड़क पर पैदल चल रहे आजम अंसारी को धक्का मार दिया. दूसरी दुर्घटना मांडर बुढ़मू रोड में कठचाचों ईसाई कब्रिस्तान के निकट हुई, जहां पर बुढ़मू से अपने घर वापस जा रहे संदीप कच्छप की बाइक सामने से आ रहे एक स्कूटी से टकरा गयी. जिससे सड़क पर गिरकर मौके पर ही संदीप कच्छप की मौत हो गयी. उसके साथ बैठा संदीप उरांव घायल हो गया. तीसरी दुर्घटना में रेफरल अस्पताल के निकट ही शाम करीब 7.30 बजे एंजेल खलखो व एलिन खलखो को एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया. जिससे दोनों घायल हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है