प्रतिनिधि, बेड़ो.
थाना क्षेत्र दिघीया गांव के समीप बेड़ो-लोहरदगा पथ में छोटका पुल के पास रविवार की शाम 4.45 बजे ऑटो को एक बाइक सवार ने पीछे से धक्का मार दिया. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ्तार केटीएम बाइक संख्या जेएच 01 एफडब्लू 1239 दिघीया गांव के पास एक कार को ओवरटेक करने के बाद ऑटो संख्या जेएच 08 ई 3651 को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे बाइक चालक रवि उरांव लगभग (20), पिता स्व बुधराम उरांव ग्राम नवडीहा थाना भंडरा निवासी की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसके साथ बैठा युवक आशीष उरांव (18) घायल हो गया. बाइक के धक्के से ऑटो सड़क पर पलट गयी. साथ ही ऑटो चालक विनोद उरांव (35) ग्राम गडरपुर तेतरटोली थाना भंडरा लोहरदगा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने घायल ऑटो चालक विनोद उरांव को रिम्स रेफर कर दिया. एसआइ अनिल टोप्पो दुर्घटनास्थल पहुंचे और शव बरामद कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.मोटरसाइकिल सवार ने ऑटो को मारा धक्का, टेंपा पलटा
घायल टेंपो चालक को रिम्स रांची किया गया रेफरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है