मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लपरा बड़काटोली में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार की दोपहर एक बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार चंदवा थाना क्षेत्र के मालहन पिपराटोली के रहनेवाले विनय गंझू, उमेश गंझू व मिठू गंझू बाइक (जेएच01एफ क्यू0816) से मैक्लुस्कीगंज के खलारी बाजारटांड़ साप्ताहिक बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में मैक्लुस्कीगंज लपरा बड़काटोली के पास कुत्ते को बचाने के क्रम में एक वाहन की चपेट में आ गये. इस घटना में विनय गंझू व उमेश गंझू गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें तत्काल रिम्स ले जाया गया. वहीं तीसरा मिठू गंझू सुरक्षित बच गया. सूचना पर मैक्लुस्कीगंज थाना के पुलिस अवर निरीक्षक डेगन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व जांच पड़ताल कर बाइक को जब्त कर साथ ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है