22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नीट यूजी में सिटी टॉपर सिद्धार्थ को मिला डेढ़ लाख रुपये

त्साह और उमंग के बीच रांची के गुरुनानक स्कूल ऑडिटोरियम में बायोम संस्थान का वार्षिक सम्मान समारोह किया गया.

बायोम वार्षिक सम्मान समारोह में मेहनत और जुनून को मिला सम्मान

रांची. उत्साह और उमंग के बीच रांची के गुरुनानक स्कूल ऑडिटोरियम में बायोम संस्थान का वार्षिक सम्मान समारोह किया गया. इसमें नीट यूजी के रांची सिटी टॉपर सिद्धार्थ अग्रवाल सहित संस्थान के बाकी टॉपर्स को सम्मानित किया गया. नीट यूजी की परीक्षा में 623 अंक के साथ सिटी टॉपर बने सिद्धार्थ अग्रवाल को डेढ़ लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया. वहीं, अभिषेक कुमार कसेरा को 105000, करण सिंह को एक लाख रुपये, मोहम्मद ओवैस रजा को 85 हजार, करण भास्कर सिंह को 80 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा अन्य छात्रों को भी मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. टॉपरों को एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा व एसडीएम रांची उत्कर्ष कुमार ने सम्मानित किया. बायोम संस्थान के डायरेक्टर पंकज सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत और जुनून के बदौलत नीट यूजी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस वर्ष कठिन पेपर होने के बावजूद भी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. राज्य के टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनायी है.

कड़ी मेहनत का फल मिला : एसएसपी

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि आपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की, जिसका फल आपको मिला है. आगे और मेहनत करें और एक बेहतर डॉक्टर बने, देश और समाज की सेवा करें. उत्कर्ष कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर मेडिका के डॉ धनंजय कुमार, मेदांता के डॉ विनीत मिश्रा, इंदिरा आइवीएफ सेंटर हेड डॉ नम्रता, महेंद्र कॉलेज से संचिता दास, श्योर सक्सेस के सुनील जायसवाल, गुरुग्रेसिया से शंकर कुमार, डॉ नेयाज, डीजीएम पावर ग्रिड रांची एचके चंचल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel