Birsa Agricultural University Vacancies: रांची- बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में विभिन्न संवर्गों के 19 पदों पर संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) आधारित नियुक्ति के लिए राज्य सरकार, केंद्र सरकार, सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रम, आइसीएआर और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों की सेवा से अवकाशप्राप्त लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर नियुक्तियां आरंभिक रूप से 6 महीने के लिए होंगी, जिसे संतोषप्रद पाए जाने पर विश्वविद्यालय के परिनियम तथा झारखंड सरकार के वित्त विभाग के संकल्प में निहित प्रावधानों के आलोक में विस्तारित किया जा सकता है. पंजीकृत डाक (रजिस्टर्ड मेल) या स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 मई है.
ऑनलाइन जमा करना है आवेदन शुल्क
एकेडमिक प्रशासन से जुड़े पदों के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपए और एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए 375 रुपए है. शेष सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए और एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए है. इसे ऑनलाइन जमा करना होगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार रिम्स निदेशक को पद से हटाए जाने के आदेश को लेगी वापस, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश
किन पदों के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन?
फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, हंसडीहा (दुमका), रबीन्द्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय (देवघर), तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय (गोड्डा), कृषि महाविद्यालय (गढ़वा), मात्सियिकी विज्ञान महाविद्यालय (गुमला) और कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय (रांची) में एसोसिएट डीन के पद पर वैसे अवकाशप्राप्त लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 1 अगस्त, 2025 को 63 वर्ष से अधिक नहीं है. इस पद के लिए अर्हता सम्बंधित विषय में पीएचडी डिग्री, प्रकाशित अनुसंधान कार्य तथा कॉलेज/ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर/ एसोसिएट प्रोफेसर सहित कुल 15 वर्षों का शिक्षण/ अनुसंधान/ प्रशासन का अनुभव है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Rain Alert: झारखंड के इन 4 जिलों में 3 घंटे के अंदर आंधी-तूफान के साथ बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट
इन पदों के लिए चाहिए 10 वर्षों का अनुभव
विश्वविद्यालय मुख्यालय में अपर निदेशक प्रसार शिक्षा तथा चियांकी (पलामू), दरिसाईं (पूर्वी सिंहभूम) एवं दुमका स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों के एसोसिएट डायरेक्टर के पदों पर आवेदन के लिए भी अधिकतम उम्र सीमा 63 वर्ष है . कृषि/ पशुचिकित्सा विज्ञान/ वानिकी में पीएचडी डिग्री तथा शिक्षण/ अनुसंधान/ प्रसार शिक्षा का 10 वर्षों का अनुभव आवश्यक है.
इन पदों के लिए ये कर सकते हैं आवेदन
उपनिदेशक (कार्य एवं संयंत्र), उपनिदेशक प्रशासन, कनीय अभियंता (सिविल), सुरक्षा पदाधिकारी तथा सुरक्षा पर्यवेक्षक के पदों के लिए भी अवकाशप्राप्त सरकारी कर्मी आवेदन कर सकते हैं. मेडिकल ऑफिसर तथा विधि सहायक के पदों पर नियुक्ति के लिए अवकाशप्राप्त सरकारीकर्मी के साथ-साथ फ्रेश उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. विधि सहायक के लिए कानून में स्नातक डिग्री, कंप्यूटर का ज्ञान तथा प्रतिष्ठित संस्थान में दो वर्षों का विधिक कार्य का अनुभव आवश्यक है. मेडिकल ऑफिसर के लिए अर्हता चिकित्सा विज्ञान में स्नातक डिग्री, मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में पांच वर्षों का अनुभव है. सभी पदों के लिए चयनित अवकाशप्राप्त कर्मियों के फिक्स्ड मासिक मानदेय का निर्धारण झारखण्ड सरकार के वित्त विभाग के संकल्प में निहित प्रावधानों के तहत होगा. योग्यता, नियम, शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी बीएयू की वेबसाइट www.bauranchi.org पर उपलब्ध है. बीएयू परिनियम के अनुसार वर्तमान में स्थाई नियुक्ति का अधिकार झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को है.
ये भी पढ़ें: कल्पना सोरेन संग राजभवन पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से क्या हुई बात?