22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के होटवार जेल के कैदी दीपावली पर बना रहे डिजाइनर मोमबत्ती, 2 से 50 रुपये तक है इसकी कीमत

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (Birsa Munda Central Jail) होटवार के कैदी दीपावली पर डिजाइनर मोमबत्ती बना रहे हैं. उक्त मोमबत्ती को बाजार में बेचने की योजना है. इसकी कीमत दो से 50 रुपये तक है. 14 अक्तूबर से इसकी बिक्री शुरू हो गई है.

Ranchi News: रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (Birsa Munda Central Jail) होटवार के बंदी दीपावली (Diwali) पर डिजाइनर मोमबत्ती बना रहे हैं. उक्त मोमबत्ती को बाजार में बेचने की योजना है. इसकी कीमत दो से 50 रुपये तक रखी गई है. 14 अक्तूबर से इसकी बिक्री शुरू हो गई है. यह होटवार जेल के मुख्य गेट के पास व सिविल कोर्ट स्थित डालसा कार्यालय के नीचे मोमबत्ती मिलेगी.

Also Read: Dhanteras 2022: त्योहारों पर घर ले आएं सपनों की कार, रांची के बाजारों में मिल रही 50 हजार रुपये तक की छूट

बंदियों के बच्चों को जेल में किया था पुरस्कृत

जेल प्रशासन के अनुसार, मोमबत्ती बनाने के लिए मोम, धागा, कलर आदि बाजार से खरीदे गये हैं. उक्त मोमबत्ती की बिक्री से जो आय होगी, उसका इस्तेमाल बंदी कल्याण फंड में किया जायेगा. उक्त फंड से बंदियों के मेधावी बच्चों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जाता है. कुछ दिन पहले 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लानेवाले बंदियों के बच्चों को जेल में कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया था.

Also Read: Jharkhand News: रांची में जेसोवा का दीपावली मेला आज से, सीएम हेमंत सोरेन पत्नी संग करेंगे उद्घाटन

14 से इन जगहों पर मिलेगी मोमबत्ती

जैप ग्राउंड में लगने वाले दीपावली मेले में होटवार जेल (Hotwar Jail) के स्टॉल पर, होटवार जेल के मुख्य गेट के पास व सिविल कोर्ट स्थित डालसा कार्यालय के नीचे मोमबत्ती मिलेगी. इसके अलावा होटवार जेल के मोबाइल वैन के जरिये प्रतिदिन विभिन्न मुहल्लों में बेची जायेगी.

Also Read: 26 अक्टूबर से झारखंड-बिहार की महिला अग्निवीरों की बहाली प्रक्रिया, 80 हजार अभ्यर्थी होंगी शामिल

प्रकार कीमत (रुपये में)

  • बड़ी मोमबत्ती- 50 रुपये

  • क्रिसमस ट्री मोमबत्ती- 25 रुपये

  • बड़ी पेंसिल मोमबत्ती- 25 रुपये

  • मीडियम पेंसिल मोमबत्ती- 05 रुपये

  • छोटी पेंसिल मोमबत्ती- 02 रुपये

  • परी छोटी गुड़िया मोमबत्ती- 08 रुपये

  • हाथी मोमबत्ती- 08 रुपये

  • दीया मोमबत्ती- 10 रुपये

  • कलश गुड़िया मोमबत्ती- 08 रुपये

  • गुलाब मोमबत्ती- 08 रुपये

रिपोर्ट : अजय दयाल, रांची

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel