विशेष संवाददाता, रांची. राज्य के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा है कि कोकर स्थित बिरसा मुंडा समाधि स्थल का विस्तार किया जायेगा. साथ ही इसका सौंदर्यीकरण होगा. इसके लिए समाधि स्थल के आसपास की उपयुक्त भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. मंत्री ने इसके लिए अधिकारियों को इस पर विचार कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में इस ऐतिहासिक स्थल का समुचित विस्तार किया जा सके. मंत्री शनिवार को कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल का निरीक्षण कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि यह स्थल झारखंड के लोगों की आस्था, आत्मसम्मान और ऐतिहासिक चेतना का प्रतीक है. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों के साथ स्थल की वर्तमान स्थिति, रखरखाव, साफ-सफाई और संभावित विस्तार की संभावनाओं की समीक्षा भी की. मंत्री ने अधिकारियों को पूरे परिसर में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सुंदर पार्क और आगंतुकों के बैठने की समुचित सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के गौरवशाली इतिहास एवं योगदान से लोगों को अवगत कराने के लिए जानकारी प्रदर्शित करने की दिशा में भी कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह स्थल केवल एक समाधि नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत है. इसे सुंदर और प्रेरणादायक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में जल्द काम शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है