26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनी

धमधमियां बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनायी गयी

प्रतिनिधि, खलारी धमधमियां बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की गयी. मुख्य अतिथि पुरनाडीह पीओ शकील अहमद ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित किया. इसके बाद बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किया. लोगों ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया. पीओ शकील अहमद ने कहा कि भगवान बिरसा झारखंड के महानायक थे. जिन्होंने जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए उलगुलान किया. साथ ही आजादी की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभायी. हमें उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए. विस्थापित नेता बहुरा मुंडा ने कहा की आदिवासी समाज के लिए बिरसा मुंडा प्रेरणास्रोत है. कहा कि भारतीय जमींदारों और जागीरदारों तथा ब्रिटिश शासकों के शोषण की भट्ठी में आदिवासी समाज झुलस रहा था. जिसे बचाने का काम किया. बिरसा मुंडा सही मायने में पराक्रम और सामाजिक जागरण के धरातल पर तत्कालीन युग के धरती आबा हैं. आज पूरा विश्व पर्यावरण की रक्षा की बात करता है, लेकिन हमारे धरती आबा पहले से ही पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी. मौके पर रामेश्वर भोक्ता, महेंद्र उरांव, बालेश्वर उरांव, प्रदीप उरांव, पंकज मुंडा, किसुन मुंडा, शत्रुघ्न मुंडा, उमेश लोहरा, विजय उरांव, उमाकांत सिंह, गोपाल सिंह, गीता उरांव, संगीता उरांव, रामप्रसाद उरांव आदि उपस्थित थे.

Read Also : Birsa Munda death anniversary: बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि आज, भगवान का मिला है दर्जा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel