रांची. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और कलिंगा भारती फाउंडेशन द्वारा 11 मई को धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम आर्यभट्ट सभागार में होगा. इसमें भगवान बिरसा के परिजन भी भाग लेंगे. इसके लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो रविवार को उलिहातू पहुंचे. यहां उन्होंने बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान सबको शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर धनंजय महतो, राजकुमार महतो, नीरज महतो और अशोक महतो आदि उपस्थित थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो ने कहा कि समारोह में भगवान बिरसा के वंशजों को सम्मानित करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जायेंगे. इसमें कलाकारों द्वारा मुंडारी गीत, कुरमाली गीत और संताली गीत सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

