22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Polirical News : रोजगार के मुद्दों से देश का ध्यान भटका रही भाजपा : नीरज कुमार

इंकलाबी नौजवान सभा सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ नौ जून से लेकर नौ जुलाई तक राज्य भर में छात्र-नौजवानों के हितों को लेकर अभियान चलायेगी.

रांची (वरीय संवाददाता). इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ बिरसा मुंडा के शहादत दिवस नौ जून से लेकर नौ जुलाई की आम हड़ताल तक राज्य भर में छात्र-नौजवानों के हितों को लेकर अभियान चलायेगी. इस बात की घोषणा महेंद्र सिंह भवन में आरवाइए की झारखंड राज्य परिषद की बैठक के बाद की गयी. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि आज देश भर में नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं. केंद्र सरकार रोजगार देने के बजाये युद्ध उन्माद और उग्र राष्ट्रवाद को बढ़ावा देकर नफरत की भावना भड़का रही है, ताकि रोजगार और अन्य मुद्दों से देश का ध्यान भटकाया जा सके. मिलिट्री ऑपरेशन के वक्त भारतीय विदेश सचिव ने कहा कि आतंकी देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत पैदा कर गृहयुद्ध कराना चाह रहे हैं. ठीक उसी वक्त भाजपा भी वही कर रही थी. यहां तक कि मारे गये टूरिस्ट्स की पत्नियों का अपमान किया गया और शहीद लेफ्टिनेंट की पत्नी को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदतरीन तरीके से ट्रोल किया, जब उन्होंने नफरत की जगह एकता की बात की थी. आरवाइए ने झारखंड में राज्य सरकार के छह महीने पूरे होने पर जनता के असली मुद्दों पर काम करने की मांग की. झारखंड में रोजगार के वादे को निभाने व निजी क्षेत्रों में आरक्षण को लेकर सरकार से कार्रवाई की मांग की. मौके पर राज्य परिषद सदस्य (कौंसिल मेंबर) सुनील किस्कू, राज्य सचिव अविनाश रंजन, राष्ट्रीय परिषद सदस्य दिव्या भगत, प्रदेश अध्यक्ष संदीप जयसवाल भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel