रांची (वरीय संवाददाता). रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार राजा ने रिम्स-2 को लेकर भाजपा की ओर से उठाये गये सवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता रिम्स-2 पर अनर्गल बयानबाजी में लगे हुए हैं, क्योंकि उन्हें झारखंड में हो रहा वास्तविक विकास बर्दाश्त नहीं हो रहा है. श्री राजा ने कहा कि भाजपा नेताओं की हालत यह है कि वह हेमंत सोरेन सरकार की सफलता और खासकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के उत्कृष्ट कार्यों से बौखलाए हुए हैं. जब से डॉ अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाली है, पूरे झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आया है. रिम्स-2 का निर्माण न केवल एक जरूरत थी, बल्कि यह पूरे राज्य की जनता की लंबे समय से मांग रही है. रिम्स-2 जैसे महत्वाकांक्षी और जन-हितैषी प्रोजेक्ट पर सवाल उठाकर भाजपा यह साबित कर रही है कि उन्हें जनता के स्वास्थ्य और जरूरतों से कोई सरोकार नहीं है. कहा कि जब रघुवर दास की सरकार थी, तब मोमेंटम झारखंड के नाम पर जनता के करोड़ों रुपये विदेश यात्राओं और शौकीन गतिविधियों में बर्बाद कर दिये गये. इसका नतीजा शून्य रहा. विदेश में जाकर गोल्फ खेला गया, झारखंड में विकास नहीं आया. उस समय भाजपा को झारखंड की याद नहीं आयी. कहा कि हेमंत सरकार में कोई कमीशनबाजी नहीं होती है. यहां केवल विकास की राजनीति होती है. जब तक बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनेगा, तब तक स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त नहीं होगी. बेहतर सुविधा होगी, तभी विशेषज्ञ डॉक्टर आयेंगे और आम जनता को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा. रिम्स-2 उसी दिशा में एक ठोस कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है