इटकी.
भाजपा का प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा इटकी मंडल ने प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. पार्टी के रामनारायण भगत ने झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार, बदहाल कानून व्यवस्था, बिजली-पानी की लचर स्थिति, अवैध बालू, पत्थर और कोयला के कारोबार तथा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कड़ी आलोचना की. कहा कि हेमंत सरकार पूरी तरह निकम्मी साबित हो रही है. प्रखंड अंचल में बिना घूस के कोई काम नहीं होता है. भू-माफियाओं का दबदबा है. महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. बालू की कीमत आसमान छू रही है. आम जनता परेशान है. दर्जनों कार्यकर्ता साहेब मोड़ से पदयात्रा कर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ प्रवीण कुमार को मांग पत्र सौंपा. मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश्वर महतो, कार्यक्रम प्रभारी रणधीर चौधरी, राजकुमार तिर्की, कृष्णा राम तिवारी, मोहित गोप, पवन गोप, संजय महतो, नवीन केशरी, शशि तिर्की सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.ओरमांझी मंडल भाजपा ने किया प्रदर्शन : ओरमांझी.
ओरमांझी मंडल भाजपा अध्यक्ष दिलीप मेहता के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप झारखंड सरकार के कथित जनविरोधी नीतियों, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, घूसखोरी और योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी अनियमितता के खिलाफ एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को 12 सूत्री मांग पत्र रांची उपायुक्त के नाम सौंपा. मौके पर पूर्व विधायक जीतूचरण राम, मानकी राजेंद्र साही, बालक पाहन, लक्ष्मण साहू, शशि मेहता, दीपक बड़ाइक, चतुर साहू, अलखनाथ महतो, रोहित साहू, राजकिशोर साहू, रामलखन महतो, सुरेन्द्र प्रजापति, नरेश महतो, मोतीलाल महतो व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है