22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह में हेमंत सोरेन सरकार पर बरसने के बाद झारखंड से ओडिशा गये भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलने के बाद ओडिशा के लिए रवाना हो गये. शुक्रवार को ओडिशा में वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. भवानीपटना के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.

झारखंड के गिरिडीह जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक सभा को संबोधित करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) गुरुवार को ओडिशा के लिए रवाना हो गये. शुक्रवार को श्री नड्डा ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित भाजपा कार्यालय में बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. ओडिशा के भवानीपटना में मां मणिकेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने का भी श्री नड्डा का कार्यक्रम है. इसके बाद वह लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा के जनसंपर्क अभियान के तहत भवानीपटना में कुछ प्रतिष्ठित हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे.

झारखंड सरकार पर बरसे जेपी नड्डा

ओडिशा रवाना होने से पहले श्री नड्डा ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गिरिडीह की जनता से अपील की कि वे लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश में सरकार बनायें. झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत दिलायें, ताकि देश और झारखंड के विकास को रफ्तार मिले. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (एनडीए) की सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे जनसंपर्क अभियान के तहत गिरीडीह पहुंचे थे.

भाजपा का ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान

अपने झारखंड दौरे के दौरान श्री नड्डा ने भाजपा के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत राज्य के प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात भी की. उन्होंने गिरिडीह में सरोद वादक मोरजी और मुकुट केडिया जी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 22 जून से झारखंड और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इन दोनों राज्यों में कई सार्वजनिक व संगठनात्मक कार्यक्रमों में श्री नड्डा के शामिल होने का कार्यक्रम है.

झारसुगुड़ा रवाना हुए जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष नड्डा के बृहस्पतिवार को सुबह रांची पहुंचे और यहां से गिरिडीह रवाना हो गये. गिरिडीह के झंडा मैदान में उन्होंने एक विशाल रैली को संबोधित किया. गिरिडीह में कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद श्री नड्डा रांची लौटे और यहां से ओडिशा के झारसुगुड़ा रवाना हो गये. झारसुगुड़ा स्थित भाजपा कार्यालय में बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

Also Read: झारखंड गठन के बाद मौजूदा सरकार का कामकाज अब तक सबसे खराब, जेपी नड्डा ने बोला हमला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel