28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : भाजपा बताये शासनकाल में कितने रोजगार दिये : झामुमो

भाजपा के आरोपोंं को झामुमो ने खारिज किया है. झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दा ही नहीं बचा है.

रांची. भाजपा के आरोपोंं को झामुमो ने खारिज किया है. झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दा ही नहीं बचा है. न ही जनसमर्थन, इसलिए वह बौखलाहट में झूठ, फरेब और अफवाहोंं की राजनीति कर रही है. भाजपा का आदिवासी-मूलवासी विरोधी चेहरा झारखंड की जनता के सामने दिख रहा है. सत्ता से बेदखल होने के बाद से भाजपा नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. अब वे हर दिन मनगढ़ंत कहानियांं गढ़कर जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं. श्री पांडेय ने कहा है कि जब राज्य में उनकी सरकार थी तब झारखंड के जल, जंगल और जमीन को कॉरपोरेट के हाथोंं बेचा गया. भाजपा ने गरीब, किसान और आदिवासी के हितोंं पर डाका डाला. हेमंत सरकार ने उन घावोंं पर मरहम लगाने का काम किया है, जिसे भाजपा ने दिये थे. श्री पांडेय ने कहा कि अब जब झामुमो की सरकार गरीबों और वंचितोंं के साथ खड़ी है, तो भाजपा की नींद हराम हो गयी है. सच्चाई ये है कि भाजपा एक आदिवासी मुख्यमंत्री को पचा नहीं पा रही है. झारखंड की जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं है. झूठ बोलकर सत्ता में वापसी का सपना देखना छोड़ दे. यह राज्य झामुमो की धरती है, जहां भाजपा की झूठ और नफरत की राजनीति की कोई जगह नहीं. श्री पांडेय ने चुनौती देते हुए कहा कि आंकड़ोंं के साथ विकास कार्यों पर खुली बहस करें. हिम्मत है तो भाजपा यह बताये कि उनके शासनकाल में कितने रोजगार दिये गये, कितनी सड़कें बनी, कितने अस्पताल खोले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel