रांची (प्रमुख संवाददाता). अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की नेशनल को-ऑर्डिनेटर और झारखंड प्रभारी जीनल एन गाला ने कहा कि भाजपा हर जगह नफरत का बीज बोना चाहती है, लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं. इसके लिए पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा किये. इसका परिणाम है कि झारखंड की जनता ने फिर गठबंधन की सरकार बनायी. नवनियुक्त झारखंड प्रभारी जीनल गाला रविवार को कांग्रेस भवन में अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रही थीं.
जीनल एन गाला ने कहा कि वह पूरे झारखंड की दौरा कर अल्पसंख्यक विभाग को और मजबूत बनायेंगी. कहा कि उनका यहां आने का मुख्य उद्देश्य है कि झारखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस को और मजबूत बनायें. आज भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. वह जैन समाज से आती हैं और जैन समाज के लिए झारखंड बहुत ही मायने रखता है. हमारे 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरों को झारखंड में निर्वाण मिला. जैन समाज का सबसे बड़ा तीर्थ पारसनाथ है, जो झारखंड में अवस्थित है.जीनल एन गाला का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत :
इससे पहले जीनल एन गाला का रांची एयरपोर्ट पर कांग्रेस के अध्यक्ष मंजूर अंसारी के नेतृत्व में पारंपरिक गीत, नृत्य से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा और बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए प्रदेश कांग्रेस भवन पहुंचीं. यहां आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुई. हुसैन खान, अख्तर अली व अन्य ने झारखंडी टॉपी और मोमेंटो देकर स्वागत किया.इटकी में 27 को जय हिंद सभा, प्रतापगढ़ी रहेंगे
बैठक में मॉबलिंचिंग पर बने विधयेक को दोबारा राज्यपाल के पास भेजकर कानूनी दर्जा दिये की मांग की गयी. साथ ही बोकारो से राजभवन तक न्याय यात्रा निकालने संबंधित प्रस्ताव भी पारित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि 27 मई को अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी इटकी में जय हिंद सभा को संबोधित करेंगे. इसमें अल्पसंख्यक विभाग पूरे प्रदेश से बढ-चढ़कर हिस्सा लेगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी, बंधु तिर्की, अख्तर अली, अजय जैन, महमूद अली, तौकीर अख्तर, गुरलेज अख्तर, जॉन दिलीप तिग्गा, अब्दुल करीम अंसारी, गुलाम रब्बानी, अरशदुल कादरी, हसनैन आलम, हसनैन जैदी, तसलिमा मल्लिक, इम्तियाज अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है