24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति ने झारखंड में 14 लोकसभा सीट जीतने का लिया संकल्प, 30 मई से चलेगा महासंपर्क अभियान

राजधानी रांची में बीजेपी नेताओं का जुटान हुआ. एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने घर-घर जाने की बात कही. वहीं, राज्य की 14 लोकसभा सीट जीतने का संकल्प भी लिया गया.

Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को रांची के महिलौंग स्थित सरला बिरला स्कूल के सभागार में संपन्न हुई. इस बैठक में राज्य के 14 लोकसभा सीट जीतने का संकल्प लिया गया. वहीं, लोकसभा, विधानसभा और बूथ स्तर पर कार्यक्रम करने, प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से संवाद स्थापित करने, 17 से 21 मई के बीच जिला कार्यसमिति बैठक और 18 से 24 मई के बीच विभिन्न मंडलों की कार्यसमिति निर्धारित करने, देश भर में एक लाख विशिष्ट परिवारों से संपर्क करने समेत कई अन्य प्रस्तावों पर सहमति बनी.

पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में देश सुरक्षित : लक्ष्मीकांत वाजपेई

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है. जनता को देश की रक्षा और विकास के लिए नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है. कहा कि पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब देने वाले प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी है. महासंपर्क अभियान में हर घर की चौखट पर जाएं और प्रधानमंत्री के संदेश को पहुंचाएं. कहा कि महासंपर्क अभियान को सिर्फ अभियान की तरह नहीं, बल्कि भारत माता की सेवा मानकर सफल बनाएं. उन्होंने नई पीढ़ी को डिजिटल माध्यम से जोड़ने का आह्वान किया.

30 मई से एक महीने तक चलेगा महासंपर्क अभियान : दीपक प्रकाश

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि देश की जनता की चाहत है कि तीसरी बार मोदी सरकार बने. कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्ष भारत के स्वाभिमान और सम्मान का वर्ष है. यह गांव और गरीब किसान के कल्याण का वर्ष है. यह अंत्योदय से सर्वोदय का वर्ष है. यह देश को निराशा से आशा में बदलने का वर्ष है. यह बढ़ती अर्थव्यवस्था का वर्ष है. कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता इन उपलब्धियों के साथ 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान को सफल बनाएं.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग के चलकुशा में आंगनबाड़ी सेविका पर जाली सिग्नेचर कर 18000 रुपये निकालने का आरोप,प्रशासन गंभीर

झारखंड की 14 लोकसभा सीट जीतने का संकल्प

उन्होंने कहा कि यह महासंपर्क अभियान पार्टी को सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्व समावेशी बनाने के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का अभियान है. साथ ही 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का दृढ़ संकल्प भी है. कहा कि जनता झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर भाजपा एवं एनडीए उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए कमर कसकर तैयार है. जनता भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से निजात चाहती है. डबल इंजन सरकार की विकास गाथाएं लोग याद कर रही है तथा ठगबंधन को सबक सिखाने के अवसर का इंतजार कर रही है.

विकास का पर्याय है डबल इंजन की सरकार : बाबूलाल मरांडी

पूर्व सीएम सह विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज देश में कश्मीर फाइल और केरला स्टोरी यदि पर्दे पर दिखाई जा रही है, तो यह नरेंद्र मोदी सरकार के कारण ही संभव है. कांग्रेस सहित यूपीए गठबंधन की सरकारें, तो सच्चाई पर हमेशा पर्दा डालती रही है. कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास की पर्याय है. झारखंड में जो भी विकास दिखता है वो भाजपा सरकार की देन है. भाजपा सरकार के पूर्व बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव से जनता परिचित है. कहा कि महासंपर्क अभियान में केंद्र सरकार की उपलब्धियों, डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ राज्य की भ्रष्ट सरकार की लूट और झूठ के साथ भ्रष्टाचार को भी उजागर करें.

भ्रष्टाचार मुक्त अभियान के कारण सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो रहे : रघुवर दास

वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे भ्रष्टाचार मुक्त अभियान के कारण सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो रहे हैं. मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत केलिए दृढ़ संकल्पित है. कहा कि नौ वर्षों की उपलब्धियां बेमिसाल है. पीएम ने नजदीक से गरीबी देखी. इसलिए उन्होंने करोड़ों बेघरों को घर दिये. शौचालय दिया. बिजली और नल से जल की सुविधा दी. आयुष्मान भारत योजना से गरीबों के इलाज की गारंटी दी. कहा कि भ्रष्टाचारियों के साथ देश की विघटनकारी ताकतें भी आज मोदी सरकार के खिलाफ सक्रिय हो रही है. हमें उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए लोगों के बीच संपर्क बढ़ाना होगा.

Also Read: 24 मई को रांची आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, झारखंड हाइकोर्ट के नये भवन का करेंगी उद्घाटन

लोक कल्याणकारी योजनाएं तेजी से धरातल पर उतर रही : अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्ष आदिवासी, दलित, पिछड़े समाज के उत्थान का वर्ष है. यह समाज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा में तेजी से जुड़ा है. लोक कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारने की दिशा में सार्थक प्रयास किए गए हैं. कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है.

80 लाख लोगों तक संपर्क स्थापित करने की अपील : नागेंद्र नाथ त्रिपाठी

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि राज्य में 80 लाख लोगों तक संपर्क स्थापित कर महासंपर्क अभियान को सफल बनाएं. कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है. आपके पास उपलब्धियों का भंडार है. जनता पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ता देखना चाहती है. उन्होंने महासंपर्क अभियान के साथ बूथ सशक्तीकरण अभियान और आजीवन सहयोग निधि अभियान को भी आगे बढ़ाने का आह्वान किया.

30 मई से 30 जून तक चलेगा महासंपर्क अभियान : कर्मवरी सिंह

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने 30 मई से 30 जून तक चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि महासंपर्क अभियान तीन चरणों में होंगे.

– 25 मई तक अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सांगठनिक संरचना पर जोर दिया जाएगा

– 29 मई को राजधानी में केंद्रीय मंत्री की प्रेसवार्ता, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स मीट का आयोजन

– 30 और 31मई को लॉन्च रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री महासभा अभियान का शुभारंभ करेंगे

– दो और तीन जून को लोकसभा स्तरीय विकास तीर्थ का आयोजन

– चार जून को लोकसभा स्तरीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स मीट

– पांच, छह एवं 19 व 20 जून को विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन आयोजित होंगे

– सात और आठ जून को विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन के साथ परिचर्चा

– 10 और 11जून को लोकसभा स्तरीय विशाल जनसभा का आयोजन

– 12, 13 एवं 14 जून को विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन

– 15 जून को लोकसभा स्तरीय प्रेसवार्ता का आयोजन

– 16 एवं 17 जून को लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन

– 21 जून को विधानसभा स्तर पर योग दिवस का आयोजन

– 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी बूथ स्तर पर संवाद करेंगे

– 25 जून को मन की बात कार्यक्रम और प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा होगी

– 3 0जून को हूल दिवस कार्यक्रम शक्तिकेंद्र आयोजित कर भाजपा सरकार द्वारा जनजाति समाज के उत्थान के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा होगी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा. जिसमें सभी घरों तक मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों को लेकर कार्यकर्ता पहुंचेंगे, चर्चा करेंगे तथा मिस्ड कॉल के माध्यम से समर्थन भी प्राप्त करेंगे.

Also Read: झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तारीख बढ़ी, 25 मई तक करें आवेदन

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, डॉ यदुनाथ पांडेय, दिनेशानंद गोस्वामी, अभयकांत प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री राज पालीवार, गंगोत्री कुजूर, विनोद शर्मा, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, प्रणव वर्मा, विधायक नवीन जायसवाल, मुनेश्वर साहू, काजल प्रधान, रीता मिश्रा, मिस्त्री सोरेन, शर्मिला रजक, कोषाध्यक्ष दीपक बंका, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, सह कर्यालय मंत्री सूरज चौरसिया, प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख पंकज सिन्हा, राजश्री जयंती, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह प्रभारी अशोक बड़ाइक, प्रेम मित्तल, रमेश राजीव तिवारी, तारिक इमरान, प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, प्रतुल शाहदेव, मिस्फिका हसन, सरोज सिंह, अविनेश कुमार सिंह, कुणाल षाड़ंगी, रवि भट्ट सहित प्रदेश के विभाग प्रकोष्ठ के संयोजक, कार्यसमिति के सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं महासंपर्क अभियान के लिए गठित प्रदेश एवं जिलों के संयोजक, सह संयोजक उपस्थित थे. इससे पहले बैठक का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित एवं महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया. संचालन प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू एवं बालमुकुंद सहाय ने किया. पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रदेश महामंत्री एवं महासंपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन विधायक कोचे मुंडा ने किया.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel