रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा है कि आज देश में दो विचारधारा हैं. एक मनुस्मृति को मानने वालों का दूसरा संविधान को मानने वालों का, हम संविधान के साथ हैं और इसकी रक्षा हमारा दायित्व है. भाजपा देश से संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति लाना चाहती है और मनुस्मृति वर्ण व्यवस्था लाने का माध्यम है. श्री राजू सोमवार को संविधान रक्षा सभा को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन आंबेडकर जयंती के मौके पर किया गया.
श्री राजू ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान की रक्षा का उत्तरदायित्व का भार अपने ऊपर ले लिया है. देश को आगे ले जाने का रास्ता संविधान के माध्यम से ही निकलेगा और इसमें समाज में समानता होगी. सबकी भागीदारी और जिम्मेवारी देश के विकास में बराबर है. भारत का संविधान पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है. भारतीय संविधान के लागू होते ही महिलाओं सहित सभी व्यक्ति को एक समान मताधिकार मिल गया. बाबासाहेब ने कहा था कि कांग्रेस के बिना इस संविधान की परिकल्पना नहीं की जा सकती.जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं : कमलेश
इस मौके पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि बाबासाहेब द्वारा रचित संविधान की रक्षा का अभियान लगातार जारी है. भाजपा अभियान चलाकर संवैधानिक प्रावधानों पर हमला करने की कोशिश कर रही है, जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं. सरकार खुद संविधान का भक्षण करने की कोशिश कर रही है. धार्मिक ध्रुवीकरण का प्रयास किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है.सामाजिक परिस्थितियां भयावह हो जायेंगी : प्रदीप
कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि अगर भाजपा अपने मंसूबों में सफल हो गयी व संविधान में बदलाव हुआ तो जनता मनुस्मृति काल में चली जायेगी. सामाजिक परिस्थितियां भयावह हो जायेंगी. हमें इस स्थिति से लोगों को बचाना है. कांग्रेस ने जो भी संविधान संशोधन किया, वह सामाजिक विकास के लिए किया. भाजपा ने जो संशोधन किया, वह समाज के लिए घातक साबित हो रहा है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संविधान की प्रति दी
इससे पहले भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस ने मानव श्रृंखला बनायी. वहीं डोरंडा स्थित आंबेडकर चौक पर प्रभारी के राजू, अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. इसके बाद स्वामी विवेकानंद चौक, स्व देवेंद्र मांझी चौक व राजेंद्र चौक पर माल्यार्पण कर सभी पुन: डॉ आंबेडकर चौक पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संविधान की प्रति हस्तांतरित की गयी. कार्यक्रम के दौरान झांकी भी निकाली गयी, जिसमें संविधान के उद्देश्यों को दर्शाया गया.इस अवसर पर विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप, अंबा प्रसाद, डॉ प्रदीप बलमुचू, राजेश ठाकुर, शिल्पी नेहा तिर्की, सुरेश बैठा, ममता देवी, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, केदार पासवान ने भी विचार रखे. सभा का संचालन कुमार राजा ने किया. कार्यक्रम में डॉ रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, भूषण बाड़ा, निशात आलम, बन्ना गुप्ता, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, शमशेर आलम, रवींद्र सिंह, कुमार गौरव, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, लाल किशोर नाथ शाहदेव, संजय पांडेय, सोनाल शांति, निरंजन पासवान, अभिलाष साहु, राजन वर्मा, गुंजन सिंह, विनय उरांव, जोसाई मार्डी, अमूल्य नीरज खलखो, अजय नाथ शाहदेव, आलोक दूबे, प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार, दीपक ओझा, विनय सिन्हा दीपू, रियाज अंसारी, जगदीश साहु, खुर्शीद हसन रूमी, सुल्तान अहमद, राजेश गुप्ता, विनोद कुशवाहा, परविंदर सिंह, डॉ कुमार राजा, अजय सिंह, केके गिरि, गुंजन सिंह, केदार पासवान, रमा खलखो समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है