21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से निकालने को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन

रांची सहित झारखंड में वैध-अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत से निकालने की मांग को लेकर पाकिस्तानी भारत छोड़ो कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाजपा रांची महानगर एवं ग्रामीण जिला की ओर से आक्रोश प्रदर्शन किया गया.

रांची (प्रमुख संवाददाता). पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के विरोध में और रांची सहित झारखंड में वैध-अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत से निकालने की मांग को लेकर पाकिस्तानी भारत छोड़ो कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाजपा रांची महानगर एवं ग्रामीण जिला की ओर से आक्रोश प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ता शहीद चौक स्थित जिला स्कूल परिसर से हाथों में झंडा एवं पाकिस्तान विरोधी लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे.

सेना आतंकियों के आकाओं को करारा जबाव देगी

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि भारत की सेना आतंकियों के आकाओं को करारा जबाव देगी. ऐसी दुस्साहस करने वाले मिट्टी में मिला दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से कहा कि छुप के रहे पाकिस्तानियों को अविलंब चिह्नित कर बाहर निकाले, अन्यथा राज्य की जनता घर-घर से खोजकर उन्हें बाहर निकालेगी.

आक्रोश प्रदर्शन के बाद दीपक प्रकाश, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, मनोज सिंह, अमर बाउरी, वरुण साहू, विनय महतो, बालमुकुंद सहाय, आरती कुजूर, मनोज वाजपेयी, सुनीता सिंह, सरोज सिंह, गंगोत्री कुजूर, समरीलाल, जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन, आरती सिंह, शिवपूजन पाठक ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त रांची को ज्ञापन सौंपा. मौके पर योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रतुल शाहदेव, रमाकांत महतो, अजय शाह, राफिया नाज, सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता, सुरेंद्र महतो, रमेश सिंह, संजय जयसवाल, ललित ओझा, अरुण झा, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, अनीता वर्मा समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

पाकिस्तानियों को बचाने का प्रयास कर रही सरकार : बाबूलाल

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू पर्यटकों के नरसंहार से पूरे भारतवासी गुस्से में हैं. कहा कि पहलगाम घटना के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों का वीसा रद्द कर उन्हें 48 घंटों में भारत छोड़ने का निर्देश दिया था. लेकिन जिन राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकारें चल रहीं हैं, वहां पाकिस्तानी नागरिकों को संरक्षण दिया जा रहा है. झारखंड में भी कई पाकिस्तानी छुप कर रह रहे हैं, लेकिन यहां की सरकार उन्हें बचाने में लगी है. उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि वैसे पाकिस्तानी नागरिक जो वैध या अवैध रूप से छुपकर रहे हैं, उन्हें तत्काल चिह्नित कर डिपोर्ट करें. श्री मरांडी ने कहा कि नाम एवं धर्म पूछकर हिंदू पर्यटकों का नरसंहार करने वाले आतंकियों व उनके आकाओं को उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत की सेना उन्हें ऐसी सजा देगी कि पूरी दुनिया देखेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel