बेड़ो.
राजव्यापी जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड परिसर में गुरुवार को नशे के विरुद्ध प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ राहुल उरांव, सीडीपीओ संगीता कुजूर व बीपीओ संजय तिर्की ने नशीले पदार्थों व उससे होनेवाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी. नशे की लत को दूर करने के उपाय व छोड़ने के उपाय पर भी चर्चा की गयी. कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन से युवाओं में हिंसक प्रवृत्ति को बढ़ावा व आपराधिक घटनाओं को जन्म देने की प्रेरणा मिलती है. इससे युवाओं, परिवार और अंतत: पूरे समाज को नुकसान होता है. मौके पर प्रो करमा उरांव, जनप्रतिनिधि, मुखिया, प्रखंड, अंचल व बाल विकास विभाग के दीप्ति बाड़ा, लक्ष्मी मिंज, पुष्पा तिर्की, देवलेन तिग्गा, कर्मी व ग्रामीणों ने समाज को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हरसंभव प्रयास करने की शपथ ली.बेड़ो, नशा नहीं करने की शपथ लेते लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है