26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिल्ली में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

सिल्ली स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ.

सिल्ली. सिल्ली स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के अंडर 17, 15 एवं अंडर 12 के बालक एवं बालिका वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. सोमवार को फाइनल प्रतियोगिता में अंडर 12 के लिटिल चैंप के बालक वर्ग में मध्य विद्यालय लोटा विजेता और प्राथमिक विद्यालय बिसरिया उप विजेता बना. बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय लोटा की टीम विजेता बनी. अंडर 17 बालक वर्ग के प्रतियोगिता में आदर्श उच्च विद्यालय पतराहातु विजेता एवं उप 2 उच्च विद्यालय हलमाद उप विजेता रही. बालिका वर्ग में विजेता प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सिल्ली विजेता व उर्सुलाइन उच्च विद्यालय मुरी उप विजेता बने. अंडर 15 बालक वर्ग में आरटीसी पब्लिक स्कूल मुरी विजेता रहा एवं 2 उच्च विद्यालय हलमाद उपविजेता रहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से द विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया. बीपीओ मनोज एवं कृष्णा हेमरोम ने बताया कि विजेताओं को अगले चक्र के लिए जिला स्तरीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी, रिसोर्स शिक्षक, बीआरसी कर्मी एवं स्टेडियम प्रबंधक एवं कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel