रांची. राज्य में खेलों के समग्र विकास को बढ़ावा देने की रणनीति बनायी जा रही है. इसके लिए खेल विभाग अगले पांच वर्षों के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार करेगा. सरकार का मकसद प्राथमिक से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, संसाधन और मौके उपलब्ध कराना है. इसके लिए खेल निदेशालय ने छह सदस्यीय कमेटी बनायी है. यह कमेटी खेल संघों की ओर से मिले सुझावों की समीक्षा कर उसके आधार पर रोड मैप तैयार करने की पहल करेगी.
खेल सुविधाओं का आधुनिकीकरण करने पर जोर
जानकारी के अनुसार, नये रोडमैप में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और खेल सुविधाओं का आधुनिकीकरण करने पर जोर दिया जायेगा. साथ ही प्रशिक्षकों की नियुक्ति के साथ प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें तराशने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू होंगे.
खेल संघों के सुझावों की हो रही समीक्षा
पिछले दिनों खेल विभाग ने राज्य के सारे खेल संघों और प्रशिक्षकों की बैठक बुलायी थी, जिसमें खेल से संबंधित तमाम विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. विभाग ने सभी खेल संघों से खेलों की बेहतरी को लेकर सुझाव भी मांगे थे. कुल 25 खेल संघों ने अपने सुझाव खेल निदेशालय को भेजे हैं. इन सुझावों की समीक्षा कर जल्द ही खेल निदेशालय अपनी रिपोर्ट खेल विभाग को सौंपेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है