रांची. अचानक मौसम में हुए बदलाव का असर अब दिखने लगा है. सूरज की तीखी किरणों के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे लोगों की दिनचर्या भी बिगड़ गयी है. दिन की शुरुआत ही गर्म हवाओं से हो रही है. सुबह आठ बजते से ही गर्म हवा का असर दिखने लगता है. दोपहर 12 बजे तो ऐसी स्थिति हो जाती है कि घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है. सोमवार को राजधानी का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लू का अहसास होने लगा. स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी मुंह और शरीर को ढंककर सड़क पर आते-जाते दिखे. धूप से बचने के लिए लोगों को पेड़ की छांव में आराम करते हुए देखा गया. इधर, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने गर्मी को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है. दोपहर में आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने का परामर्श दिया है.
रिम्स और सदर अस्पताल की ओपीडी में बढ़ी भीड़
अचानक मौसम में बदलाव होने से मौसमी बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ गयी है. रिम्स के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भीड़ लगी थी, जिसमें अधिकांश सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या लेकर आये थे. कई लोगों को चक्कर की समस्या भी थी. इसके अलावा उल्टी और दस्त की परेशानी लेकर भी लोग इलाज कराने पहुंचे थे. विभागाध्यक्ष डॉ बिंदे कुमार ने कहा कि पहले की तुलना में 45 फीसदी मरीज मौसमी बीमारी का इलाज कराने आ रहे हैं. इधर, सदर अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में अधिकांश मरीज मौसम से होने वाली समस्या लेकर आये थे.
भीषण गर्मी को देखते हुए जिलों को दिये गये निर्देश
भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जन को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है. अभियान निदेशक अबु इमरान ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हीट स्ट्रोक यूनिट स्थापित करने और दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जिले के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को आपस में समन्वय स्थापित करने और बचाव की कार्ययोजना बनाने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने कहा है कि जिलों के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में आवश्यक दवा, फ्लूड्स, ओआरएस पैकेट और कूलिंग ट्रीटमेंट की सुविधा सुनिश्चित करायी जा रही है. हीट वेव के प्रबंधन व प्रोटोकॉल का पालन करने लिए डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है