रांची (वरीय संवाददाता). टोटेमिक कुड़मी/कुरमी विकास मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक होटल गंगा आश्रम में केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री ओहदार ने कहा कि टोटेमिक कुड़मी/कुरमी महतो को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करने को लेकर आंदोलन और तेज किया जायेगा, जरूरत पड़ी तो जल्द ही संसद भवन घेराव किया जायेगा. कुड़मी जनजाति हमेशा राजनीति का शिकार होते आया है और वर्तमान में भी हो रहा है. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बोकारो एयरपोर्ट का नामकरण झारखंड पितामह विनोद बिहारी महतो के नाम से किया जाये. बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिन में विनोद धाम बलियापुर से पवित्र मिट्टी लाकर एयरपोर्ट के प्रबंधक को सौंपा जायेगा. बैठक में सुषमा महतो, राजेंद्र महतो, दानीसिंह महतो, सखीचंद महतो, थानेश्वर महतो, सपन कुमार महतो, रामचंद्र महतो, संजय लाल महतो, कपिल देव महतो, अशोक महतो, अनिल महतो, अजय महतो, भूषण महतो, राजकुमार महतो, अघनू राम महतो, रावंती महतो, मालेश्वर महतो, सावित्री महतो, किरण महतो, ललित मोहन महतो, खुदीराम महतो, सुभाष महतो, रोशन महतो, मनोज कुमार महतो आदि उपस्थित थे. जातिगत जनगणना में कुड़मी व कुड़माली लिखने की अपील: बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा करायी जाने वाली जातीय जनगणना पर समाज के सभी लोग जाति में कुड़मी और भाषा कुड़माली लिखेंगे. इसके लिए मोर्चा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है