प्रतिनिधि, कांके.
पुस्तक विमोचन सह युवा प्रेरणा साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम में टेक्सास यूनिवर्सिटी अमेरिका में पढ़ रहे रांची के दो भाई आकाशदीप व गगनदीप के पुस्तक का विमोचन किया गया. आकाशदीप की लिखित पुस्तक इट इज व्हाट इट इज व गगनदीप की लिखित पुस्तक इट्स द फ्लावस पुस्तक का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया. उन्होंने शिक्षा, चिंतन और जीवन दृष्टि पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने स्वामी विवेकानंद और रवींद्रनाथ ठाकुर के जीवन से प्रेरक प्रसंग साझा किया. दोनों भाइयों ने मिलकर दीप एआइ फांइनेंस नामक एक स्टार्टअप किया है. जिसका उद्देश्य पारदर्शी और विवेचनात्मक एआइ आधारित वित्तीय उपकरणों का विकास करना है. आकाशदीप की स्कूली शिक्षा रांची के सरला बिरला स्कूल से हुई है. मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व आइएएस अनिल कुमार सिंह, राजीव रंजन, डीआइजी चंदन झा, सरला बिरला स्कूल के शिक्षक, पुलिस विभाग के अधिकारी, साहित्यकार आदि उपस्थित थे.फोटो, पुस्तक का लोकार्पण करते विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है