रांची. शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के दो कारोबारी ओम साईं कंपनी के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा भी शामिल रहे थे. दोनों को एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेंद्र कुमार सिंह की अदालत में मंगलवार को पेश किया गया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. उक्त दोनों आरोपी सोमवार को गिरफ्तार किये गये थे. फिलहाल एसीबी ने रिमांड पर लेने का आवेदन नहीं दिया है. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अविनाश पांडे उपस्थित थे. मुकेश छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अंकाति विहार का रहनेवाला है, जबकि अतुल छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के स्मृतिनगर का निवासी है.
अनुसंधान में दोनों के नाम घोटाले में सामने आये
थे
घोटाला में संलिप्तता से जुड़े तथ्य मिलने पर दोनों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. एसीबी ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय में ग्राउंड ऑफ अरेस्ट के संबंध में रिपोर्ट भी सौंपी थी, जिसमें बताया गया है कि अनुसंधान में दोनों के नाम घोटाले में सामने आये थे. इसके अलावा केस के अभियुक्तों ने भी घोटाले में दोनों की संलिप्तता के संबंध में तथ्य उपलब्ध कराये थे. दोनों कई बार पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय में उपस्थित भी हुए, लेकिन दोनों द्वारा दिये गये जवाब असंतोषजनक थे. दोनों के रवैये भी अनुसंधान के दौरान असहयोगात्मक और एसीबी के अफसरों को गुमराह करनेवाले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है