22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : एटीएम कार्ड बदलकर 44 हजार रुपये की टीवी खरीदी

पीड़ित के फोन करने पर एक युवक ने बुलाया, तब तक दूसरे ने एटीएम निकाल लिया और दूसरा एटीएम दे दिया

रांची़ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में पैसा निकालने के लिए पांच जनवरी को कटहल कोचा निवासी रामबाबू सिंह गये थे. उन्होंने जैसे ही मशीन में एटीएम कार्ड डाला, तो कार्ड चिपक गया. इसके बाद मदद के लिए एटीएम में साटे गये फोन नंबर पर कॉल किया, तो फोन पर एक युवक ने कहा कि आप एटीएम से निकलकर बगल में आयें, मदद कर देते हैं. वे बगल में गये. तब तक दूसरा युवक एटीएम में घुसा और उनका कार्ड निकाल लिया. वहीं उस कार्ड की जगह उन्हें दूसरा कार्ड दे दिया. उन्हें पता भी नहीं चला. अगले दिन छह जनवरी को दो युवक आदित्य विजन नामक दुकान में गये और रामबाबू सिंह के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर 44 हजार रुपये का टीवी खरीदा. जबकि एक युवक उस दुकान से कुछ दूरी पर एक सफेद कार में था. दोनों युवक दुकान से टीवी लेकर कार में गये. इसके बाद तीनों वहां से फरार हाे गये. जब रामू बाबू सिंह काे खाता से 44 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया, तब उन्हें ठगी का पता चला. पुलिस की जांच में दुकान में लगे सीसीटीवी में दो आरोपी कैद हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel