रविवार रात हुई थी खलारी एक्सचेंज से उपकरणों की चोरी
29 खलारी 03:- खलारी टेलिफोन एक्सचेंज.
प्रतिनिधि, खलारी.
भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड की सेवाएं खलारी क्षेत्र में चार दिनों से ठप है. गौरतलब हो कि रविवार रात खलारी स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज से कीमती उपकरणों की चोरी हो गयी थी. मामले में सोमवार को मांडर एक्सचेंज के एसडीओ प्रत्युष पाठक स्वयं खलारी एक्सचेंज आकर चोरी गये सामान का आकलन कर खलारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने तीन दिनों के अंदर सेवाएं बहाल कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन गुरुवार को भी खलारी क्षेत्र में बीएसएनएल की ब्राडबैंड व मोबाइल सेवा बहाल नहीं हो सकी. बीएसएनएल उपभोक्ता इंटरनेट सुविधा से वंचित हैं.सीसीएल सहित अन्य सरकारी कार्यालय प्रभावित :
खलारी कोयलांचल में बीएसएनएल सेवाएं ठप होने से क्षेत्र के कई बड़े सरकारी व गैरसरकारी संस्थान के कामकाज भी प्रभावित हैं. सीसीएल एनके एरिया, पिपरवार एरिया के कार्यालय में भी बीएसएनएल फाइबर ब्राडबैंड का कनेक्शन है. सेवा बंद होने से कार्यालय में ऑनलाइन किये जानेवाले सारे कार्य प्रभावित हो गये हैं. क्षेत्र के सभी सरकारी बैंकों के कामकाज प्रभावित हैं. बैंक में लिंक फेल रहने का खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा सभी थाना, पोस्टऑफिस, निजी स्कूलों में डीएवी स्कूल खलारी, उर्सुलाइन काॅन्वेट खलारी आदि के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. इसके अलावा क्षेत्र में करीब 300 की संख्या में घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ता हैं.बीएसएनएल अघिकारी उदासीन :
खलारी क्षेत्र में बीएसएनएल एक्सचेंज से उपकरणों की चोरी हुए चार दिन हो गये हैं.परंतु विभागीय हालात देखकर सेवाएं बहाल होने में अनिश्चितता बनी हुई है. बीएसएनएल के आला अधिकारी खलारी में सेवाएं बहाल कराने को लेकर उदासीन हैं. बीएसएनएल के महाप्रबंधक, डीजीएम से बात करने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है