खलारी़
खलारी क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाएं पांच दिनों के बाद शुक्रवार शाम को बहाल हो गयी. फाइबर इंटरनेट सेवा पुनः चालू होते ही उपभोक्ताओं के चेहरों पर राहत देखने को मिली. बीते पांच दिनों से बाधित हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा के कारण आम जनता के साथ-साथ सरकारी कार्य भी प्रभावित थे. बीएसएनएल की सेवा बहाली से अब सरकारी बैंक, सीसीएल कार्यालय, पुलिस थाना सहित अन्य संस्थानों का ऑनलाइन कार्य पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इंटरनेट सेवा बंद होने से दैनिक कार्यों में भारी कठिनाई हो रही थी. मांडर के एक्सचेंज एसडीओ प्रत्युष पाठक ने अपनी तकनीकी टीम के साथ मिलकर सेवा बहाल किया. खलारी एक्सचेंज में देर शाम तक मरम्मत और नेटवर्क सुधार का काम चलता रहा. स्थानीय निवासियों ने सेवा पुनर्बहाली के लिए बीएसएनएल टीम का आभार प्रकट किया और भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचाव के लिए ठोस व्यवस्था की मांग की.30 खलारी 03, एक्सचेंज में काम करती बीएसएनएल की टीम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है