ओरमांझी. रांची रामगढ़ उच्च पथ बीपी पेट्रोल पंप ओरमांझी के समीप सोमवार की संध्या करीब पांच बजे रांची से गिरिडीह जा रही विजय रथ नामक बस (जेएच 02 एयू 7351) ने अज्ञात ट्रक को ओवरटेक करने में जोरदार धक्का मार दी. जिससे बस के चालक आधा घंटा तक अपनी ही बस की स्टेयरिंग में फंसा रहा. स्थानीय लोगों के मदद से बस के चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच कर रहे चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है. बस पर सवार दो तीन यात्रियों को मामूली चोट लगी है. मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस ने बस पर सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस से सुरक्षित भेज दिया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे कर लिया है. वहीं ट्रक रामगढ़ की ओर भाग निकला.
संडे मार्केट से बाइक की चोरी
रातू. थाना क्षेत्र के संडे मार्केट से अपराधियों ने 29 जून की शाम करीब 4 बजे सब्जी खरीदने आये आमटांड निवासी जतन ठाकुर के पुत्र रिंकु ठाकुर की स्प्लेंडर मोटर साइकिल जेएच 01एन 4203 की चोरी कर ली. मामले को लेकर भुक्तभोगी की ओर से रातू थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है