रांची. रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के मगनपुर गांव की सीमा पर स्थित रोला गांव निवासी व्यवसायी महेंद्र प्रसाद के मकान में गुरुवार की देर रात लूटपाट हुई. इसे छह अपराधियों ने बंदूक की नोक पर अंजाम दिया. वह नकद सहित 10 लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. लूटपाट से पहले अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को रस्सियों से बांध दिया था. अपराधी जाने से पहले अपने साथ एक बाइक, एक कार और सबका मोबाइल फोन भी लेते गये. हालांकि बाइक घर के बाहर झाड़ी में फेंकी हुई मिली, जबकि कार घटनास्थल से तीन किमी दूर टूटाटोला के पास से मिली. चार मोबाइल में से अब तक मात्र एक मोबाइल ही मिला है. वहीं तीन मोबाइल स्विच ऑफ हैं.
घर के बाहर पहले से घात लगाये बैठे थे अपराधी
पीड़ित व्यवसायी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह गुरुवार की रात 9:30 बजे अपने गांव से घर पहुंचे, तो घर के बाहर पहले से घात लगाये छह अपराधी बैठे थे. उन्होंने सबसे पहले रिवाल्वर की नोक पर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद घर के सदस्यों को आवाज दिलवा कर मेन गेट खुलवाया. जैसे ही गेट खुला कि सभी अपराधी घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद उनके पिता प्रेमचंद प्रसाद, मां पूनम देवी, पत्नी निभा कुमारी और भांजा अमर लाल प्रसाद को रस्सियों से बांध दिया. छोटे भांजे समर प्रसाद को बिना बांधे ही साथ में बैठा कर रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने आलमीरा में रखे दो लाख रुपये नकद, उनकी जेब से 55 हजार रुपये और आलमीरा में रखे 80 ग्राम सोना-चांदी के जेवरात लूट लिये. अपराधियों के हाथ नकद समेत लगभग दस लाख रुपये के सामान हाथ लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है