वरीय संवाददाता, रांची. झरिया (धनबाद) निवासी कारोबारी रिंकू को नशा खुरानी गिरोह ने नशा खिलाकर लाखों रुपये और कीमती सामान उड़ा लिये. व्यवसायी को इलाज के लिए रांची के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस कारोबारी के होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि मामले में और अधिक जानकारी एकत्र की जा सके. जानकारी के अनुसार कारोबारी अपने किसी काम से धनबाद से पटना गये हुए थे. वह चंद्रलोक नमक बस से वापस आ रहे थे. पावापुरी के पास सभी लोग एक होटल में खाने के लिए रुके. यहां पर कारोबारी भी खाने के बाद बस की सीट में बैठ गये. उसकी सीट के आगे दो युवक बैठे थे, जो खाने-पीने का सामान लेकर बस में सवार हुए थे. उनलोगों ने कारोबारी को कुछ खाने को दिया. इस बीच दोनों हजारीबाग में उतर गये. जबकि कारोबारी रांची पहुंच गये. बस का चालक जब बस लेकर कांटाटोली बस स्टैंड पहुंचा, तब व्यवसायी अपने सीट पर बेहोश पड़े मिले. इसके बाद बस के चालक ने लोगों के सहयोग से उसे नीचे उतारा और घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस को कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी दी है कि भुक्तभोगी स्क्रैप और ज्वेलरी के कारोबार से जुड़े हुए थे. उनके बैग में काफी पैसे और कीमती सामान भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है