रांची. मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की आधार सीडिंग को लेकर जिला प्रशासन मंगलवार को जिले की सारी पंचायतों में शिविर लगायेगा. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शिविर लगाया जा रहा है. यह शिविर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक लगाया जायेगा. डीसी ने जिले के सभी बीडीओ को शिविर का बेहतर संचालन करने का निर्देश दिया है.
शहरी क्षेत्र के लाभुक बैंक में करा पायेंगे आधार सीडिंग
मंगलवार को शहरी क्षेत्र में रहनेवाले लाभुक की भी आधार सीडिंग का कार्य होगा. शहरी क्षेत्र में रहनेवाले मंईयां योजना के लाभुक इसी दिन बैंक शाखाओं में जाकर आधार सीडिंग करा सकते हैं.
इनकी होगी आधार सीडिंग
कैंप में योजना के तहत उन लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग की जायेगी, जिन्हें तीन महीने की एकमुश्त सम्मान राशि 7500 रुपये तीन अप्रैल या उसके बाद मिली है. जिन लाभुकों को तीन अप्रैल से पहले एकमुश्त तीन महीने की सम्मान राशि बैंक खाते में स्थानांतरित की गयी थी, उन्हें कैंप में आने की आवश्यकता नहीं है, उनका आधार बैंक खाते से सीडेड है. ज्ञात हो कि विभागीय संकल्प के आलोक में योजना के लाभुकों को अप्रैल-2025 से केवल आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता के माध्यम से ही सम्मान राशि का भुगतान किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है