रांची. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि झारखंड में बहुत तेजी से धर्मांतरण किया जा रहा है. आये दिन लव जेहाद देखने को मिल रहा है. साहिबगंज और पाकुड़ जैसे जिलों में बड़े पैमाने पर घुसपैठ की गयी है. सिमडेगा जैसे जिलों में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है. इसका हल ढूंढने का कार्य विहिप कर रही है. श्री परांडे स्टेशन रोड स्थित होटल ग्रीन होराइजन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं और जनजातीय समुदाय के लोगों की जमीनों को लूटने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जनजातीय समुदाय की बेटियों से विवाह कर राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का षडयंत्र भी रचा जा रहा है. श्री परांडे ने विहिप के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों व अभियानों पर प्रकाश डाला. कहा कि विहिप हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति दिलाने का राष्ट्रव्यापी अभियान चला रही है. देश के विभिन्न राज्यों में वहां के विधायकों, सांसदों आदि से मिलकर इस बाबत कानून लाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. प्रेस वार्ता में झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत व मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है