22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की इन चार लोकसभा सीटों से 22 की उम्मीदवारी रद्द, अब तक 110 करोड़ से अधिक की जब्ती

झारखंड में आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 110 करोड़ से ज्यादा की नकद व सामानों की जब्ती हुई है.

झारखंड की चार लोकसभा सीट ( रांची, धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह) लिए नामांकन खत्म होने के बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया में 22 उम्मीदवारों का पर्चा रद्द हो गया है. यह जानकारी झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने दी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सबसे ज्यादा 7 प्रत्याशियों के पर्चे रद्द हुए हैं. 7 पर्चे रद्द होने के बाद अब गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं.

धनबाद से 3 का पर्चा का हुआ रद्द

अगर बात करें धनबद संसदीय क्षेत्र की तो 3 प्रत्याशियों का पर्चा रद्द हो गया है. पर्चा रद्द होने के बाद अब चुनावी मैदान में 25 उम्मीदवार मैदान में बचे हुए हैं. वहीं रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 6 लोगों का नामांकन रद्द हो गया है. वहीं अब रांची लोकसभा से 27 उम्मीदवारों के बीच चुनावी रस्सा-कस्सी होगी. जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो 6 लोगों का पर्चा रद्द हुआ है. यहां अब 26 उम्मीदवार बचे हैं. इस चरण में नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 मई है.

सांतवे चरण के नामांकन के पहले दिन तीन ने किया नामांकन

सांतवें चरण के चुनाव में नामांकन के पहले दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. उसमें राजमहल (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से एक नामांकन दाखिल किया गया है. गोड्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से दो लोगों ने नामांकन पत्र भरा है. जबकि, दुमका (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पहले दिन एक भी नामांकन नहीं किया गया.

एक अरब से अधिक मूल्य के नकद व सामान जब्त

चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से झारखंड में सामान और नकदी की जब्ती का आंकड़ा एक अरब से ऊपर जाकर 1 अरब 10 करोड़ 36 लाख हो गया है. जाहिर सी बात है कि इतनी बड़ी मात्रा में पैसे व सामान लोगों के मतों को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल होने वाला था.

Also read : मतदान के दिन सार्वजनिक छुट्टी मांगी

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel