22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Government Scheme News : अपनी पार्टी संभल नहीं रही, दूसरे दलों को कर रहे हैं परेशान : हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा नेताओं से अपनी पार्टी संभल नहीं रही है और दूसरे दलों को परेशान कर रहे हैं. दूसरे राज्य के नेताओं को झारखंड बुलाकर भाजपा षड्यंत्र रच रही है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन गुरुवार को चियांकी हवाई अड्डा परिसर में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.

वरीय संवाददाता (मेदिनीनगर). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा नेताओं से अपनी पार्टी संभल नहीं रही है और दूसरे दलों को परेशान कर रहे हैं. दूसरे राज्य के नेताओं को झारखंड बुलाकर भाजपा षड्यंत्र रच रही है. लेकिन राज्य की जनता के ताकत पर महागठबंधन की सरकार टिकी हुई है और सुचारु चलती रहेगी. महागठबंधन सरकार विकसित और खुशहाल झारखंड बनाने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गांवों को विकास से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है. आधी आबादी को सशक्त व स्वावलंबी बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने कई तरह की योजनाएं संचालित की हैं. ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ उसी का एक हिस्सा है. आज 1000 रुपये दे रहे हैं, अगले पांच साल के भीतर हर घर को एक-एक लाख रुपये देंगे.

प्रमंडल की 5.91 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि जारी की

मुख्यमंत्री श्री सोरेन गुरुवार को चियांकी हवाई अड्डा परिसर में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रमंडल की 5.91 लाख लाभार्थियों को मंईयां सम्मान योजना के तहत पहली किस्त की राशि जारी की. इनमें पलामू जिले की दो लाख 88 हजार 521, लातेहार जिले की एक लाख 17 हजार 605 और गढ़वा जिले की दो लाख 19 हजार 320 लाभुक शामिल हैं. सीएम ने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार रांची हेड क्वार्टर से नहीं, बल्कि गांव-देहात से चल रही है. जब गांव मजबूत होगा, तब शहर भी मजबूत होगा और झारखंड सशक्त बनेगा. सीएम ने कहा कि बच्चे-बच्चियों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठा रही है. सीएम ने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चियों की शादी जल्द नहीं करें, बल्कि उन्हें पढ़ने दें.

सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र करती रही भाजपा, झूठा आरोप लगा मुझे जेल भेजा

सीएम ने कहा : वर्ष 2019 में राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी. यह सरकार राज्य के मूलवासी, आदिवासी, शोषित, पीड़ित व दलित के हितों की रक्षा को लेकर काम कर रही है. लेकिन विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा है. कोरोना के बादल छंटने के बाद भाजपा सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र करती रही. जमीन दलाली व भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाकर भाजपा ने मुझे भी जेल में डाल दिया. लेकिन ईश्वर के घर में देर है, अंधेर नहीं. हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने असलियत उजागर की और आज आपलोगों के बीच हूं.

युवा आक्रोश रैली कर रहे हैं, पर इनका भविष्य तो विपक्ष ने ही गर्त में डाला

हेमंत ने कहा कि विपक्ष युवा आक्रोश रैली निकालने वाला है. युवाओं का भविष्य तो इन लोगों ने गर्त में डाल दिया. सर्वाधिक नियुक्ति रेलवे, बैंक, फोर्स, कोल इंडिया में होती है, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे बंद कर दिया है. अब नियुक्तियों का सारा बोझ राज्य सरकार पर डाल दिया गया. फिर भी हमने हार नहीं मानी. हम हजारों नियुक्तियां दे रहे हैं. अभी सिपाही की भी बहाली होनी है, जो अंतिम चरण में है. उत्पाद सिपाही की भी नियुक्ति होनी है. हमने स्थानीय नीति, नियोजन नीति बनायी, तो ये लोग कोर्ट चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel