24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम में कार्ड फंसा, खाते से निकाले 1.15 लाख

दुर्गापुर निवासी शिशिर कांति मजूमदार के बैंक खाते से अवैध तरीके से 1.15 लाख रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है.

रांची. दुर्गापुर निवासी शिशिर कांति मजूमदार के बैंक खाते से अवैध तरीके से 1.15 लाख रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 20 जून की शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार श्री मजूमदार विकास नगर, लटमा रोड स्थित अपनी बेटी-दामाद के घर आये हुए थे. 20 जून को वे पटेल नगर स्थित एसबीआइ के एटीएम पर पैसा निकालने गये. उन्होंने एटीएम में कार्ड डालकर प्रोसेस किया. लेकिन पैसा नहीं निकला. साथ ही उनका कार्ड मशीन में फंस गया. इसी दौरान एक आदमी वहां पर आया और एटीएम की केबिन के ऊपर दीवार पर लिखा हेल्प लाइन नंबर दिखाकर उस पर बात करने को कहा. जब उन्होंने मोबाइल नंबर 9204602915 पर कॉल किया तब उधर से एक व्यक्ति ने कहा कि 300 मीटर पर एसबीआइ का ऑफिस है. वहां जाकर शिकायत कीजिये. वहां से इंजीनियर आकर कार्ड निकल देगा और जो गड़बड़ी है उसे ठीक कर देगा. एटीएम से निकलकर जब वे एसबीआइ ऑफिस की ओर कुछ दूर आगे बढ़े तब उक्त व्यक्ति ने कहा कि आज काफी देर हो गयी है. आप कल सुबह 10 बजे आइये, आपको कार्ड मिल जायेगा. इसी दौरान श्री मजूमदार के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 1.15 लाख रुपये की निकासी हुई है. चार बार में एटीएम से 40 हजार रुपये निकाले गये. वहीं तीन बार में काश हरिजन करिया के अकाउंट में 75 हजार रुपये ट्रांसफर किये गये. मामले में पीड़ित ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel