24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : फर्जी पेपर पर 17.75 लाख का लोन देने के मामले में बैंक मैनेजर सहित अन्य पर केस

कांके रोड निवासी राकेश सिंह ने दर्ज कराया केस

वरीय संवाददाता, रांची. बैंक ऑफ महाराष्ट्र मोरहाबादी शाखा द्वारा फर्जी पेपर के आधार पर 17.75 लाख रुपये वाहन लोन देने के मामले में तत्कालीन ब्रांच मैनेजर आशीष कुमार सहित अन्य के खिलाफ लालपुर थाना में रविवार को केस दर्ज किया गया है. यह केस कांके रोड निवासी राकेश सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मुझे लोन लेना था. जब मैंने अपना सिविल स्कोर चेक किया, तब मुझे पता चला कि मेरे नाम से बैंक द्वारा एक स्कॉर्पियो लेने के लिए उक्त रकम दो अगस्त 2024 को स्वीकृत किया जा चुका है. जांच में यह भी पता चला कि इस लोन के पैसे जमा नहीं करने की वजह से उनका सिविल स्कोर खराब हो चुका है. इसलिए अब उन्हें कोई लोन नहीं मिल सकता है. शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने कभी किसी लोन के लिए आवेदन या पेपर बैंक में जमा नहीं कराया था. इस वजह से जब वह मामले की जानकारी लेने बैंक पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि किसी ने मेरे नाम का फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम टैक्स रिटर्न का प्रयोग कर स्कॉर्पियो गाड़ी लोन पर लिया है. दस्तावेज देखने के बाद यह भी पता चला कि आधार कार्ड में किसी और का फोटो और हस्ताक्षर है. इसके अलावा पते का उल्लेख नहीं है और पैन कार्ड में भी फोटो और हस्ताक्षर किसी दूसरे का है. शिकायतकर्ता के अनुसार फर्जी दस्तावेज के आधार पर इनके नाम पर बैंक एकाउंट व चेक बुक भी निर्गत किया गया है. इसका प्रयोग फर्जी लोन लेने में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel