प्रतिनिधि, सिल्ली.
सिल्ली-पिस्का मार्ग पर खापचाबेड़ा के समीप बिरसा मुंडा चौक पर स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुरी पुलिस ने विशाल महतो नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ बताया जायेगा. इधर, घटना के संबंध में मुरी ओपी पुलिस को बांसारूली पंचायत के मुखिया मोदीडीह निवासी लालू राम उरांव की पुत्री रेशमा कुमारी ने भी जानकारी दी है कि बुधवार देर शाम वह बगल गांव से लौटने के क्रम में कोलवाडीह गांव के कई युवकों को बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास खड़े होकर आपस में बात करते देखा था. उसी आधार पर मुरी ओपी पुलिस घटना की जांच कर रही है. सूचना मिलने पर सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो भी घटनास्थल पहुंचे व प्रशासन से जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुरी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. इधर, कांग्रेस के नागेंद्र नाथ गोस्वामी ने भी पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. ज्ञात हो कि बुधवार की रात भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को किसी अज्ञात ने क्षतिग्रस्त कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है