21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र दिवस पर CCL सीएमडी का बड़ा ऐलान, रांची में बनेगा 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

सीएमडी ने अमर शहीदों एवं संविधान निर्माताओं को याद करते हुए कहा कि हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हम ‘अमृत काल’ में प्रवेश कर चुके हैं. जी-20 देशों की अध्यक्षता भारत के लिए ‘अमृत काल’ की शुरुआत है.

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी पीएम प्रसाद ने गणतंत्र दिवस पर कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची में सीसीएल 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनायेगा, जहां लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि रांची विश्वविद्यालय में कंपनी की ओर से 5,000 लोगों की क्षमता वाली एक विशाल स्टेट लाइब्रेरी भी बनायेगी. श्री प्रसाद रांची में कांके रोड के गांधीनगर कॉलोनी स्थित ‘महात्मा गांधी क्रीड़ांगण’ में गुरुवार को झंडोत्तोलन करने के बाद गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे.

जी-20 देशों की अध्यक्षता भारत के लिए ‘अमृत काल’ की शुरुआत

सीएमडी ने अमर शहीदों एवं संविधान निर्माताओं को याद करते हुए कहा कि हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हम ‘अमृत काल’ में प्रवेश कर चुके हैं. जी-20 देशों की अध्यक्षता भारत के लिए ‘अमृत काल’ की शुरुआत है. साथ ही सीसीएल भी दोहरे अंक में वृद्धि दर्ज करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 76 मिलियन टन (एमटी) उत्पादन का लक्ष्‍य हासिल करने की ओर अग्रसर है.

पहली बार फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की शुरुआत

उन्‍होंने कहा कि सीसीएल में पहली बार फर्स्‍ट माइल कनेक्‍टविटी प्रोजेक्‍ट शुरू हो रहा है, जिससे पर्यावरण अनुकूल कोयले की निकासी एवं परिवहन संभव हो पायेगा. खनन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा. कंपनी द्वरा सीएसआर पहल के अंतर्गत शीघ्र ही रांची में 200 बेड के ‘सुपर स्‍पेशियलिटी अस्‍पताल’ का निर्माण किया जायेगा.

Also Read: आम्रपाली प्रोजेक्ट के वसूली से टीपीसी, सीसीएल, पुलिस और पत्रकारों को भी मिलता है हिस्सा, ऐसे हुआ खुलासा
11 डिजिटल डिस्पेंसरी में लोगों को मिल रही चिकित्सा सेवा

इस अस्पताल में चिकित्‍सा की उत्तम व्‍यवस्‍था होगी. इसके लिए झारखंड सरकार ने सीसीएल को 5.5 एकड़ जमीन रांची में उपलब्ध कराया है. इतना ही नहीं, कमांड क्षेत्र में 11 डिजिटल डिस्‍पेंसरी की शुरुआत की गयी है, जिसमें मरीजों को टेली कम्‍युनिकेशन के माध्‍यम से चिकित्‍सा सेवा दी जा रही है.

रांची विश्वविद्यालय में सीसीएल बनायेगा 5000 सीट वाली स्टेट लाइब्रेरी

सीसीएल के सीएमडी ने कहा कि कहा कि इस वर्ष कोल इंडिया के सहयोग से रांची यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों एवं आमजन के लिए 65.25 करोड़ की लागत से 5,000 सीट वाले अत्याधुनिक स्टेट लाइब्रेरी का निर्माण किया जायेगा. सीसीएल द्वारा समावेशी विकास के अंतर्गत विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं जैसे सीसीएल के लाल एवं लाडली, जेएसएसपीएस का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है.

भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रहा है सीसीएल : हर्ष नाथ मिश्र

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस तथा केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि वीर शहीदों एवं संविधान निर्माताओं के योगदान से भारत विश्‍व गुरु के रूप में उभर रहा है. साथ ही सीसीएल भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दे रहा है.

Also Read: Coal India News: रांची के सीसीएल मुख्यालय में खुला सीएमपीएफ का कार्यालय, इन लोगों को होगा फायदा
समारोह में ये लोग हुए शामिल

समारोह में निदेशक तकनीकी (संचालन), राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), बी साईराम, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, उनकी धर्मपत्नी इंदू मिश्रा, सीवीओ पंकज कुमार, सीआईएसएफ के डीआईजी डॉ डीपी परिहार, सीएमडी के तकनीकी सचिव आलोक सिंह, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधिगण एवं सीसीएल कर्मी सपरिवार तथा आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

पहली बार सीसीएल की ओर से निकाली गयी झांकी

गणतंत्र दिवस पर पहली बार सीसीएल की ओर से झांकी निकाली गयी. सीआईएसएफ के जवानों ने डॉग शो का प्रदर्शन किया. डीएवी गांधीनगर एवं ज्ञानोदय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंत में सुरक्षाकर्मियों, परेड में शामिल प्लाटून कमांडर्स, परेड कमांडर को सीएमडी ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक) संजय एवं उप प्रबंधक (सीडी) पूजा प्रसाद ने किया.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel