डकरा. केडीएच परियोजना में एक्सप्लोसिव कैरियर के पद पर कार्यरत यादव गंझू ने गुरुवार को सुभाष नगर-केडीएच स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय यादव ड्यूटी पर थे और नाश्ता करने के लिए अपने क्वार्टर नंबर बी/55 में पहुंचे थे. पत्नी ने नाश्ता दिया, जिसे खाने के बाद पत्नी की साड़ी से फंदा लगा कर उससे झूल गये. फंदे से लटकने पर साड़ी फट गयी और गिरने की आवाज सुन कर जब पत्नी बाहर निकली, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बाद में पत्नी ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी. घटना के समय दोनों बेटी स्कूल गयी थीं. उनका एकलौता बेटा रांची में रह कर पढ़ाई करता है. श्रमिक नेता गोल्टेन प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक चतरा के कुंदा का रहनेवाला है. मृतक ड्यूटी पर था इसलिए प्रबंधन से मृतक के पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र देने की मांग की है. पुलिस ने शव को डकरा अस्पताल की माॅर्चरी में रखवा दिया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है