प्रतिनिधि, खलारी़ रोहिणी परियोजना के माइनिंग सरदार प्रदीप करमाली की शनिवार को छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुई. प्रदीप करमाली अपने दोस्तों के साथ कार से शादी समारोह में शामिल होने गये थे. लौटने के क्रम में जशपुर के पास कार पर पेड़ गिर गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी मिलने पर रोहिणी परियोजना के माइनिंग स्टाफ और कामगारों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. प्रदीप करमाली मूल रूप से ओरमांझी (रांची) के टुंडाहुली के बीजान गांव के रहनेवाले थे. वर्तमान में रोहिणी परियोजना में कार्यरत थे. वे रोहिणी कॉलोनी के क्वार्टर में रहते थे. प्रदीप के निधन पर रोहिणी परियोजना के अधिकारियों और कामगारों ने सभा कर शोक जताया. शोक व्यक्त करनेवालों में परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, मैनेजर दीपक कुमार, सुधीर कुमार सिंह, अमृत भोगता, ध्वजा राम धोबी, नरेश प्रसाद, अजय प्रसाद, नीतीश कुमार, संजय प्रसाद, राघवेंद्र पासवान, विरेंद्र पासवान, रामा उरांव, जसवंत पांडेय, रंजन सिंह, सूरज प्रधान मुंडा, नागेंद्र उरांव, ऋषिदेव प्रसाद, रामस्वरूप राम, चंदा कुमारी, एतवारिया देवी, रिझू गंझू, रूपलाल गंझू, बुधुवा उरांव, अभय नारायण राम आदि शामिल हैं.
कार पर पेड़ गिरने से छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुई दुर्घटना
दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने गये थे जशपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है