डकरा. डकरा परियोजना में इपी फिटर के पद पर कार्यरत भजोराम गौड़ (59) का शनिवार शाम को निधन हो गया. वह ड्यूटी पर थे और क्रेन लेकर काम करने जा रहे थे. इस बीच उनकी तबीयत खराब हो गयी तो सहकर्मियों ने मोहननगर डकरा स्थित आवास पहुंचा दिया. आवास में स्थिति नाजुक होने पर डकरा अस्पताल लाया गया, जहां उनका निधन हो गया. मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये हैं. समाचार लिखे जाने तक श्रमिक नेता गोल्टेन प्रसाद यादव, अब्दुल्ला अंसारी, प्रेम कुमार, कृष्णा चौहान, सुनील कुमार सिंह, हलीम खान आदि अस्पताल पहुंचकर आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर बैठे थे. मृतक ओड़िशा के गंजाम जिले का रहने वाले था और यहां सिर्फ पत्नी साथ रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है